newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद एक्शन में अमित शाह, पुलिस कमिश्नर से की बात

Israel Embassy blast: इस ब्लास्ट को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि हमें इस धमाके को लेकर शाम 5.45 बजे धमाके की कॉल मिली, जिसके बाद हम मौके पर तुरंत पहुंचे। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब धमाका होने की खबर से दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर तमाम अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि शुक्रवार की शाम में दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास में कम तीव्रता का धमाका हुआ। हालांकि इस धमाके में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं इस धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी प्रेम लाल ने बताया, “धमाके में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। 3 गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।” बता दें कि बता दें कि यह धमाका जहां हुआ है उससे कुछ दूरी पर बीटिंग रिट्रीट चल रहा था, ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। इस ब्लास्ट को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि हमें इस धमाके को लेकर शाम 5.45 बजे धमाके की कॉल मिली, जिसके बाद हम मौके पर तुरंत पहुंचे। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Israel embassy in Delhi

वहीं धमाके की खबर के बाद गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में देखे गए। उन्होंने धमाके के बाद ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से बात की। इसके अलावा आईबी के अधिकारियों से इस बारे में बात की। बता दें कि धमाके के बाद ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। धमाके के कुछ देर बाद ही मौके पर दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Delhi Blast

गौरतलब है कि आज भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। 29 साल पूरे होने पर भारत में इजरायल के दूतावास ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।