newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blast in Gunpowder Factory : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, एसपी समेत प्रशासन की टीम मौके पर, रेस्क्यू जारी

Blast in Gunpowder Factory : शुरुआती जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। इस विस्फोट में घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। इस विस्फोट में घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

एसपी समेत रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ? उधर, ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इस ब्लास्ट के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी है और इलाके में तनाव की स्थिति है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने बताया कि कुल सात घायल अस्पताल लाए गए थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी। बाकी छह मरीजों का इलाज चल रहा है, उन सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। एक्स-रे के बाद ही फ्रैक्चर आदि की पुष्टि हो सकेगी।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस संबंध में कहा, बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है, जांच चल रही है। एसपी और प्रशासन के सभी लोग मौके पर मौजूद हैं। अभी कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं है, कुछ समय बाद घटना के संबंध में पूरी जानकारी सामने आएगी।

वहीं प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है। मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।