newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blast In Ordinance Factory : महाराष्ट्र के भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी, सीएम ने लिया संज्ञान

Blast In Ordinance Factory : पुलिस, जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। जिस जगह पर धमाका हुआ वहां उस समय 13 लोग काम कर रहे थे। धमाका इतनी तेज था कि बहुत दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग दहशत में आ गए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर में स्थित आयुध (ऑर्डिनेंस) फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से 8 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भिजवाया जा रहा है। पुलिस, जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है। फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल सका है। इस हादसे में मृतक संख्या बढ़ भी सकती है। जिस जगह पर धमाका हुआ वहां उस समय 13 लोग काम कर रहे थे।

धमाका इतनी तेज था कि बहुत दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग दहशत में आ गए। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे। घटना के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फैक्ट्री से धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से वहां की छत ढह गई और कुछ कर्मचारी मलबे में दबे हुए हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जिनको हल्की चोट आई है, अन्य की तलाश जारी है।

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके की घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने बताया, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और सभी सहायता प्रदान की जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटा हुआ है। चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को भी तैयार रखा गया है। मैं मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ हम उनके परिवारों के दु:ख में शामिल हैं।’ उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।