newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rescue Operation Continues In Assam Coal Mine : असम में कोयला खदान से अब तक 4 मजदूरों के शव निकाले गए, 5 की खोज अभी भी जारी

Rescue Operation Continues In Assam Coal Mine : 300 फीट गहरी इस कोयला खदान में पानी भर जाने से 9 मजदूर फंस गए थे। यह घटना सोमवार 6 जनवरी को हुई थी। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं खदान में फंसे मजदूरों के जीवित बचने की उम्मीद भी कम होती जा रही है। खदान में फंसे मजदूरों के परिजन बाहर टकटकी लगाए इस आस में बैठे हैं कि उनके बेटे, पति, भाई को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

नई दिल्ली। असम की कोयला खदान में हुए हादसे के 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक राहत और बचाव कार्य पूरा नहीं हो सका है। खदान से आज 3 और मजदूरों के शव निकाले गए। इससे पहले गुरुवार को एक मजदूर का शव खदान से निकाला गया था। वहीं 5 मजदूरों का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। उनको ढूंढने के प्रयास लगातार जारी हैं। नौसेना के गोताखोर खदान में मजदूरों को खोज रहे हैं। इसके अलावा आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी राहत कार्य से जुड़े सामान को घटनास्थल तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं खदान में फंसे मजदूरों के जीवित बचने की उम्मीद भी कम होती जा रही है। खदान में फंसे मजदूरों के परिजन बाहर टकटकी लगाए इस आस में बैठे हैं कि उनके बेटे, पति, भाई को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह खदान तीन साल पहले तक असम खनिज विकास निगम के अधीन थी लेकिन उसके बाद से इसे बंद कर दिया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है इसने अवैध तरीके से कोयला निकालने के लिए खदान में मजदूरों को उतारा।

यह खदान असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में स्थित है। 300 फीट गहरी इस कोयला खदान में मजदूर जब काम कर रहे थे तभी अचानक उसमें पानी भर गया जिसके बाद 9 मजदूर फंस गए। यह घटना सोमवार 6 जनवरी को हुई थी। उसके बाद से लगातार रेस्क्यू का काम जारी है। गुरुवार को एक मजदूर का शव खदान से निकाला गया था। जबकि 3 मजदूरों के शव आज खदान से निकाले गए। सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।