newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drug Case: क्या शाहरुख की आज पूरी होगी मन्नत ? आर्यन की बेल पर हाईकोर्ट में है सुनवाई

जस्टिस नितिन सांबरे के कोर्ट में आर्यन की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB और बचाव पक्ष के वकील मुकुल रोहतगी ने अपने-अपने पक्ष रखे, लेकिन दलीलें पूरी नहीं हुईं और कोर्ट ने इस वजह से सुनवाई आज तक के लिए स्थगित कर दी थी।

मुंबई। क्या आज सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी की मन्नत पूरी होगी और बड़े बेटे आर्यन को ड्रग केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल जाएगी ? इस सवाल का जवाब आज हाईकोर्ट में दोपहर करीब 2:30 बजे होने वाली सुनवाई के बाद मिल सकता है। इस मामले में बीते कल सुनवाई अधूरी रही थी। जस्टिस नितिन सांबरे के कोर्ट में आर्यन की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB और बचाव पक्ष के वकील मुकुल रोहतगी ने अपने-अपने पक्ष रखे, लेकिन दलीलें पूरी नहीं हुईं और कोर्ट ने इस वजह से सुनवाई आज तक के लिए स्थगित कर दी थी।

Aryan Khan

अब आपको बताते हैं कि पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जस्टिस सांबरे के सामने अपने मुवक्किल आर्यन के पक्ष में क्या दलील रखी। रोहतगी ने कहा कि आर्यन खान अमेरिका के कैलिफोर्निया में पढ़ रहे थे। वह कोविड महामारी के दौरान देश लौटे। रोहतगी ने कहा कि आर्यन क्रूज की पार्टी के कस्टमर नहीं, बल्कि स्पेशल गेस्ट थे। क्रूज में पार्टी के ईवेंट मैनेजर प्रदीप गावा ने आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को बुलाया था। रोहतगी ने कहा, “मेरे पास कोई ड्रग बरामद नहीं हुई। मेरे दोस्त के पास हुई। इससे साबित नहीं होता कि मैंने ड्रग्स ली या उसे किसी को बेचने की कोशिश की। मेरे मुवक्किल को बिना किसी सबूत के 20 दिन से जेल में रखा गया है। ऐसे में उसे बेल मिलनी चाहिए।” रोहतगी ने आर्यन और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या के वाट्सएप चैट के बारे में कहा कि ये 2018 के चैट हैं और मजाक में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी दोनों के जिन चैट का हवाला देकर बेल का विरोध कर रहा है, वे क्रूज से नहीं किए गए। रोहतगी ने ये भी कहा कि मेरा मुवक्किल यानी आर्यन कम उम्र का है और अगर उसने कभी ड्रग्स लिया भी है, तो उसे जेल की जगह री-हैबिलिटेशन सेंटर भेजा जाना चाहिए।

इससे पहले एनसीबी के वकील ने दलील दी कि आर्यन के चैट्स से पता चलता है कि वह इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी की ओर से जस्टिस सांबरे से कहा गया कि आर्यन को बेल मिली, तो वह फरार हो सकते हैं। साथ ही एनसीबी ने ये आरोप भी लगाया कि इस मामले में होस्टाइल होकर एनसीबी के गवाह केपी गोसावी के पूर्व बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने जो हलफनामा दिया है, उसके हिसाब से आर्यन के पिता यानी शाहरुख की सेक्रेटरी पूजा ददलानी गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में आर्यन को बेल मिली, तो गवाहों को और प्रभावित कर मामले को रफा दफा कराने की कोशिश हो सकती है।