newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Violence: सासाराम में एक बार फिर हुई बमबाजी, स्थिति को संभालते हुए SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च

Bihar Violence: रामनवमी उत्सव के मौके पर बिहार के ही अलग-अलग जिलों में हिंसा देखने को मिली। नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 77 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली। रामनवमी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में हिंसा ने विकराल रूप ले लिया। आज तड़के भी सासाराम में बमबाजी हुई। बमबाजी में किसी तरह के जाल-मान की हानि नहीं हुई है। शांति बनाए रखने के लिए तैनात सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। ये बमबाजी  सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और SSB जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

BIHAR

मामले में 77 लोग गिरफ्तार

रामनवमी उत्सव के मौके पर बिहार के ही अलग-अलग जिलों में हिंसा देखने को मिली। नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 77 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। बीते रविवार को बिहार पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा के बाद से स्थिति कंट्रोल में है। लगातार उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी का काम जारी है। अभी तक मामले में 77 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। स्थिति को देखते हुए मौके पर  SSB जवानों को तैनात कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। हर तरह के पोस्ट पर नजर रखी जा रही है।


बिहारशरीफ में धारा 144 लागू

बता दें कि बिहारशरीफ में हिंसा के बाद शनिवार रात से धारा 144 लागू है। दो से ज्यादा गुट बनाकर निकलने पर मनाही है, इंटरनेट सेवा को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। हालांकि पुलिस स्थिति को अब सामान्य बता रही हैं। गौरतलब है कि रामनवमी के दिन घटित हिंसा में पत्थरबाजी, बमबाजी और सार्वजनिक स्थल पर खड़े वाहनों में आग लगा दी थी। हिंसा में कई लोग घायल हुए थे। वहीं सासाराम में गुरुवार को दो गुटों के बीच हिंसा भड़की थी, जिसमें भी कई लोग घायल हुए थे।