newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boy Dead In Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के पांडुआ में बच्चों ने गेंद समझकर उठा लिया बम, धमाके से 1 बच्चे की मौत; 1 का उड़ गया हाथ

Boy Dead In Bomb Blast: हुगली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी भी बम फटने की घटना के बाद मौके पर पहुंचीं और ये कहते हुए धरने पर बैठ गईं कि जब तक जांच के आदेश नहीं होते, वो नहीं उठेंगी। घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ये जांच की जा रही है कि बम कहां से आया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में किस तरह बम बनाना आसान काम हो गया है, इसका पता सोमवार को चला। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुआ में एक बम रास्ते में पड़ा था। बच्चों ने इसे गेंद समझकर उठा लिया और उसमें धमाका हो गया। बम फटने से 1 बच्चे की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बम फटने की ये घटना पांडुआ के तिन्ना नेताजी पल्ली कॉलोनी में हुई। लोगों का कहना है कि कॉलोनी के एक तालाब के पास बच्चे खेल रहे थे। अचानक वहां जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जब लोग भागकर वहां पहुंचे, तो घायल बच्चे पड़े हुए थे। सभी को लोग तुरंत अस्पताल ले गए। फिर भी एक बच्चे की जान चली गई। एक बच्चे का हाथ भी बम से उड़ गया है। हुगली सीट से बीजेपी की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी भी बम फटने की घटना के बाद मौके पर पहुंचीं और ये कहते हुए धरने पर बैठ गईं कि जब तक जांच के आदेश नहीं होते, वो नहीं उठेंगी। घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ये जांच की जा रही है कि बम कहां से आया। लॉकेट चटर्जी ने बम धमाके के बाद सीएम ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि ममता के राज में पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर में बदल गया है।

पुलिस के अनुसार बम फटने से मृत बच्चा बर्दवान जिले के पल्ला का निवासी है और चाचा के यहां आया था। बम फटने से घायल बच्चों के नाम रूपम वल्लभ और सौरभ चौधरी बताए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौर में हुगली में 20 मई को वोटिंग होनी है। पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा की तमाम घटनाएं होती रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हिंसा में इस्तेमाल के लिए ही बम बनाया गया होगा। अब देखना ये है कि पुलिस बम बनाने वाले शख्स को तलाश पाती है या नहीं।