newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BAPS: ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज का अरब की धरती पर मंदिर बनाने का संकल्प साकार हो रहा है

BAPS: वर्तमान में परम पूज्य महंतस्वामी महाराज की उपस्थिति में अप्रैल, 2019 में BAPS हिंदू मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। UAE सरकार ने शुरू में इस मंदिर के निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन आवंटित की थी। लेकिन जब अबू धाबी के युवराज ने मंदिर की विभिन्न सुविधाओं के लिए और जमीन की इच्छा जताई तो उन्होंने 27 एकड़ जमीन दान में दे दी।

नई दिल्ली। सदियों से भारत और खाड़ी अरब देशों के बीच सांस्कृतिक अपनत्व की एक नदी बहती रही है। 1997 में जब ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज अरब की धरती पर पहुंचे तो उन्होंने यहां रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावना को पोषित करने का पवित्र संकल्प लिया कि अरब की धरती पर एक भव्य सांस्कृतिक मंदिर बनाया जाए। परम पूज्य प्रमुखस्वामी महाराज की अरब देशों की विचरण यात्रा के दौरान, बहरीन के राजा शेख अमीर ईसा बिन सलमान अल खलीफा, शारजाह के शाही परिवार के श्री शेख हमद, मस्कट के शाही शेख सैयद सैफ बिन हमद बिन सऊद अल बुसायदी और दुबई के रईसों के साथ उनकी स्नेह भरी मुलाकात ने सभी के दिलों पर एक अद्वितीय दिव्य प्रभाव डाला।

वर्तमान में परम पूज्य महंतस्वामी महाराज की उपस्थिति में अप्रैल, 2019 में BAPS हिंदू मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ। UAE सरकार ने शुरू में इस मंदिर के निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन आवंटित की थी। लेकिन जब अबू धाबी के युवराज ने मंदिर की विभिन्न सुविधाओं के लिए और जमीन की इच्छा जताई तो उन्होंने 27 एकड़ जमीन दान में दे दी। इतना ही नहीं, शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन भी किये। वर्षों से बहरीन के शाही परिवार और BAPS के बीच कई सद्भावना बैठकें हुईं। यहां एक विस्तृत हिंदू मंदिर की आवश्यकता की प्रस्तुति के बाद, भारत सरकार और बहरीन सरकार के संयुक्त सहयोग से BAPS मंदिर के लिए फरवरी 2022 में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।

संध्या सभा कार्यक्रम:
संध्या सभा की शुरुआत 5 बजे भगवान के नाम स्मरण और प्रार्थना के साथ हुई।

विशेष वीडियो प्रस्तुति ‘एक विरल कहानी’ और ‘प्रार्थना की कहानी’ के माध्यम से ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज द्वारा खाड़ी देशों में विचरण, मंदिर संकल्प और निर्माण की गाथा को दिखाया गया।

श्री अशोकभाई कोटेचा ने आबूधाबी में निर्माणाधीन मंदिर के इतिहास पर भाषण दिया।

बी.ए.पी.एस. के पूज्य परमवंदन स्वामी ने ‘प्रार्थना की शक्ति’ विषय पर वक्तव्य दिया।

तत्पश्चात ‘इन्ट्रोडक्शन ऑफ स्टोरी ऑफ फ्रेंडशिप’ वीडियो प्रस्तुत की गई।

बी.ए.पी.एस. के वरिष्ठ संत पूज्य विवेकसागर स्वामी ने “स्टोरी ऑफ फ्रेंडशिप – बहरीन किंग” विषय पर वक्तव्य दिया।

तत्पश्चात ‘इन्ट्रोडक्शन टू स्टोरी ऑफ हार्मनी’ वीडियो प्रस्तुत किया गया।

बी.ए.पी.एस. के वरिष्ठ संत पूज्य आत्मस्वरूप स्वामी ने ‘स्टोरी ऑफ हार्मनी – वेलिंग वॉल’ विषय पर वक्तव्य दिया।

तत्पश्चात ‘ इन्ट्रोडक्शन टू स्टोरी ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’ वीडियो प्रस्तुत किया गया।
बी.ए.पी.एस. के वरिष्ठ संत ब्रह्मविहारी स्वामी ने ‘स्टोरी एण्ड पावर ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’ विषय पर वक्तव्य दिया।

आज की सभा में आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति:
डॉ. एस. जयशंकर, माननीय विदेश मंत्री – भारत सरकार
डॉ. डी वीरेंद्र हेगड़े, धर्माधिकारी- श्रीक्षेत्र धर्मस्थल, कर्नाटक
श्री इलियास अकबर अली, अध्यक्ष और सीईओ – सिप्रोमेड ग्रुप, मेडागास्कर
श्री थॉमस पेरेज़, पूर्व श्रम सचिव – यूएसए
श्री योगेशभाई मेहता, संस्थापक और सीईओ – पेट्रोकेम मिडिल ईस्ट लिमिटेड, संयुक्त अरब अमीरात
श्री बकुलभाई मेहता, प्रबंध निदेशक, मस्कट फार्मेसी एंड स्टोर एलएलसी, ओमान
डॉ. अमन पुरी, संयुक्त अरब अमीरात में भारत के महावाणिज्यदूत
महामहिम डॉ. बसम अल खातीब, भारत में सीरिया के राजदूत
श्री नजम अल कुडसी, पूर्व सीईओ – अबूधाबी निवेश परिषद्
श्री रमेश रामकृष्णन, – ट्रांस वर्ल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज, यूएई
श्री के जी बाबूराजन, अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक – बीकेजी होल्डिंग एस.पी.सी., बहरीन
श्री मनीषभाई पटेल, प्रबंध निदेशक – जीप ग्रुप, यूएई
श्री आर रमेश, प्रबंध निदेशक – सेन्टी एक्स्केवेशन एण्ड कन्स्ट्रक्शन डब्ल्यूएलएल, बहरीन
श्री राजेश मालपानी, चेयरमैन, मालपानी ग्रुप, इंडिया
श्री नंदन झा, कार्यकारी उपाध्यक्ष – पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया प्रा. लि.

गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए व्यक्तव्य को अन्य दस्तावेज़ द्वारा भेजा जाएगा

प्रमुखस्वामी महाराज नगर में शनिवार दिनांक 7 जनवरी 2023 का कार्यक्रम
व्यावसायिक सम्मेलन
पर्यटन विकास सोसायटी (Tourism Development Society)
सुबह 9 से 12 बजे तक

संध्या सभा
BAPS नॉर्थ अमेरिका दिन
शाम 5 से 7:30 बजे तक