
नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand Glacier Tragedy) के चमोली जिले के रैनी में रविवार को कुदरत का कहर देखने को मिला है। वहां ग्लेशियर फट गया जिसमें कई लोग बह गए। ये खबर सामने आने के बाद उत्तराखंड प्रशासन हाई अलर्ट पर है साथ ही कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया है। इस घटना के चलते चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि पुराने वीडियो अपलोड कर अफवाह न फैलाएं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।”
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
उन्होंने आगे कहा, ”मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं – मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर पैनिक ना फैलाएं। स्थिति से निपटने के सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।”
मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ – मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएँ। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं । आप सभी धैर्य बनाए रखें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
आपको बता दें कि इसकी सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, चमोली जिले के नदी के किनारे रह रहे लोगों को पुलिस लाउडस्पीकर से जानकारी दे रही है और उन्हें अलर्ट कर रही है। वहीं चमोली हेडक्वार्टर-पोस्ट जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने जानकारी दी है कि “मुझे जोशीमठ से समय 10:55 बजे थाना सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली जिसके बाद टीम समय 11 बजे रवाना हुई। सेनानायक महोदय के आदेशानुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट दशा में है।”
खबरों की मानें तो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं एसडीआरएफ भी मौके पर रवाना हो गई। प्रशासन ने इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया।