newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘ईंट-पत्थरों से ली जान, फिर लगाई घर में आग’, प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी

UP: आज से ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले शनिवार को भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। यहां, खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या किए जाने का मामला देखने को मिला था। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे।

नई दिल्ली। प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। घर के लोगों की हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग तक लगा दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, इस घटना को लेकर जानकारी पुलिस को देते हुए प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है। इसके अलावा परिवार के ही तीन अन्य लोगों को भी मारा गया है। इस सामूहिक हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Prayagraj

हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप

ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि शुरुआती जांच से ये लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। संभावना है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगाई होगी। हालांकि अभी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच में जुटी है।

मायावती ने ट्वीट कर की घटना की निंदा

प्रयागराज में हुई इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।’

Prayagraj.....

खागलपुर गांव में भी हुई थी ऐसी घटना

आज से ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले शनिवार को भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। यहां, खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या किए जाने का मामला देखने को मिला था। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस की मानें तो इस घटना में उन्हें पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले थे। गला काटकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था।