नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पहलवानों ने पहले ऐलान कर दिया था कि जबतक कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh) को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सियासत भी लगातार चरम पर हैं। कांग्रेस से लेकर तमात दलों के नेता जंतर-मंतर पर पहलवानों के सपोर्ट में आ रहे है और राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से FIR दर्ज होने के बाद बृजभूषण सिंह मीडिया के सामने आकर आपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने बजरंग पूनिया को भी निशाने पर लिया।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी और परिवार भारतीय कुश्ती संघ पर भरोसा करता है ये एक चंद परिवार है और आरोप लगाने वाली जितनी लड़कियां निकलकर आई है। वो एक ही अखाड़े की है। कल बजरंग पूनिया ने सवाल किया था। कि हमको कैसे पता चला कि वो एक ही अखाड़े की है। ये हमको नहीं सारी दुनिया को पता है महादेव रेसलिंग एकेडमी की ही सारी लड़किया है। जिस एकेडमी के कर्ता-धर्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा है। उन्होंने आगे कहा कि ये पीएम मोदी के विरोध में बोला जा रहा है और जो सबकुछ बोला जा रहा है वो सभी रेलवे के अधिकारी है। इंसाफ जंतर मंतर से नहीं मिलता, इंसाफ लेना है तो पुलिस में जाना पड़ेगा। कोर्ट में जाना पड़ेगा। आजतक ये गए नहीं। कोर्ट जो फैसला करेगा हम उसको मानेगे।
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि अखिलेश यादव की पार्टी का कोई नेता वहां नहीं गया। जिस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सच्चाआ को जानते है वो मुझे बचपन से जानते हैं और उत्तर प्रदेश में 80% बच्चे समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवार से हैं और वो बताते हैं कि नेता जी (बृजभूषण शरण सिंह) कैसे हैं।
#WATCH | WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says, “90% of the athletes & guardians of Haryana trust the Wrestling Federation of India. A few families & the girls who have levelled allegations belonged to the same ‘akhada’…The patron of that ‘akhada’ is Deepender Hooda.”… pic.twitter.com/NqzrLvghqi
— ANI (@ANI) April 30, 2023
रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे जंतर-मंतर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा रविवार को पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, सारे एथलीट के समर्थन में आया हूं। जब तक इनको इंसाफ नहीं मिलता है अब सब एक होकर इनकी मदद करेंगे।
VIDEO | “I have come here to support the (protesting) athletes. The entire family is with them. We will help them get the justice,” says Robert Vadra after visiting protesting wrestlers at Jantar Mantar. pic.twitter.com/lzlFnL031H
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2023