Gujarat: ब्रिटिश PM पर चढ़ा बुलडोजर का खुमार, JCB खुद चलाई तो लोग बोले-ये भी लिबरलों के मजे…

Boris Johnson rides on bulldozer: दरअसल, गुरुवार को बोरिस जॉनसन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ पंचमहल में JCB प्लांट पहुंचे थे, लेकिन अचानक ही वो एक बुलडोजर पर चढ़ गए और इतना ही नहीं उन्होंने बुलडोजर में बैठकर स्टार्ट भी करने लगे।

Avatar Written by: April 21, 2022 6:43 pm

नई दिल्ली। इन दिनों बुलडोजर का बोलबाला हर तरफ देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और अब दिल्ली हर जगह बुलडोजर की खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चला रही है। इसी बीच अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की वजह से भी बुलडोजर की बात हो रही है। दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे ब्रिटिश पीएम पर बुलडोजर का प्रेम देखने को मिला। दरअसल, गुरुवार को बोरिस जॉनसन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ पंचमहल में JCB प्लांट पहुंचे थे, लेकिन अचानक ही वो एक बुलडोजर पर चढ़ गए और इतना ही नहीं उन्होंने बुलडोजर में बैठकर स्टार्ट भी करने लगे। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले बोरिस जॉनसन ने अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की।

वहीं बोरिस जॉनसन का बुलडोजर प्रेम देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ उनके वीडियो के बहाने विपक्षी और लिबरल गैंग की खूब खिंचाई भी कर रहे है। प्रशांत भारद्वाज नाम के यूजर ने बोरिस जॉनसन के वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ”अब ये बुलडोजर सीधा जहांगीरपुरी जाकर रूकेगा।”

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, बोरिस जॉनसन भी लिबरल गैंग के मजे लेकर चले गए।

इससे पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस ने अपने दौरे की शुरुआत साबरमती आश्रम के विजिट से की। सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने चरखा चलते हुए भी नजर आए।

बता दें कि सबसे पहले बुलडोजर की चर्चा यूपी से हुई थी। यूपी चुनाव में तो बकायदा बुलडोजर को मुद्दा भी बनाया गया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से भी बुलाया जाने लगा। लेकिन खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ का नाम किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रखा था।