newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Kin Arrested: अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने दबोचा, उमेश पाल की हत्या समेत कई केस में 1 लाख का है इनामी

सद्दाम की गिरफ्तारी से अब उसकी बहन और अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल की हत्या में वांछित बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। सद्दाम लगातार पुलिस को छकाता रहा। आखिरकार उसे गिरफ्तार किया जा सका।

लखनऊ। माफिया रहे अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से पकड़ा है। अशरफ के साले सद्दाम पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से ही उसकी तलाश तेज थी। काफी दिनों से सद्दाम का पता नहीं चल पा रहा था। अब दिल्ली में वो पकड़ा गया है। यूपी के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में सद्दाम के खिलाफ कई केस हैं। बरेली जेल में अशरफ जब बंद था, तब भी सद्दाम लगातार उससे मिलता रहता था। उमेश पाल की हत्या के मामले में साजिश रचने वालों में भी सद्दाम का नाम है।

ARREST 12

सद्दाम की गिरफ्तारी से अब उसकी बहन और अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल की हत्या में वांछित बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। सद्दाम लगातार पुलिस को छकाता रहा। पुलिस ने कई बार उसका लोकेशन ट्रेस किया, लेकिन सद्दाम को पकड़ने में नाकाम रही। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने उसे रडार पर प्राथमिकता से ले रखा था। आखिरकार दिल्ली में उसकी पुख्ता लोकेशन मिली और फिर एसटीएफ ने सद्दाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

murder of atiq ahmed
अतीक और अशरफ की इस साल अप्रैल में हत्या कर दी गई थी। ये हत्या के वक्त की फाइल फोटो है।

अतीक और अशरफ का इसी साल अप्रैल में प्रयागराज में 3 युवकों ने कत्ल कर दिया था। अतीक अहमद और अशरफ को जब प्रयागराज पुलिस अस्पताल ले गई थी, तभी युवकों ने फायरिंग कर दोनों को मौत की नींद सुला दिया था। अतीक अहमद और अशरफ पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। अतीक का बेटा असद भी झांसी में पारीछा पावर स्टेशन के पास एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसके साथ उमेश पाल की हत्या में वांछित रहा साबिर नाम का शूटर भी एसटीएफ की फायरिंग में ढेर हुआ था।