newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brutality With Students Of Bihar In West Bengal : पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों से बर्बरता, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने ममता बनर्जी को घेरा

Brutality With Students Of Bihar In West Bengal : बंगाल के स्थानीय लोगों ने कमरे में घुसकर बिहार से आए छात्रों को जगाया और उनकी आईडी चेक की। इसके बाद उनसे कहा कि बिहार के हो तो यहां परीक्षा देने क्यों आए? इस दौरान छात्रों के साथ मारपीट भी की गई, उनको कान पकड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो चिराग पासवान ने शेयर किया है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के दो छात्रों के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपराध और कानून व्यवस्था जैसे मामलों पर पहले से ही घिरी पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार अब बिहार के छात्रों के साथ बर्बरता मामले पर बीजेपी के निशाने पर आ गई है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस मामले को उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिलीगुड़ी के स्थानीय लोगों ने कमरे में घुसकर सोते हुए छात्रों को जगाया और उनकी आईडी चेक की। इसके बाद उनसे कहा कि बिहार के हो तो यहां परीक्षा देने क्यों आए? इस दौरान छात्रों के साथ मारपीट भी की गई, उनको कान पकड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया। चिराग ने लिखा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

चिराग ने कहा, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें। वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार जहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों, मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछा के रखती है वहां अपने ही देश के बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है। क्या बंगाल राष्ट्र है या भारत का एक अंग है?