
पटना। बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 25 मार्च 2025 को घोषित किए थे। आज बीएसईबी 10वीं परीक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित करने वाला है। बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजों को छात्र 2 वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। अगर इंटरनेट नहीं है, तो भी छात्र बीएसईबी की 10वीं परीक्षा का नतीजा अपने मोबाइल से चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस साल 1585868 छात्र-छात्राएं बैठे थे। इनमें 818122 छात्राएं और 767746 छात्र हैं। बीएसईबी ने 10वीं परीक्षा का आंसर की 6 मार्च को ही जारी कर दिया था। इस पर आपत्ति के लिए छात्रों को 10 मार्च तक का समय दिया गया था।
बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी की 10वीं परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए 2 वेबसाइट हैं। बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर छात्र 10वीं परीक्षा का नतीजा देख सकते हैं। इसके लिए इन दो में से एक वेबसाइट पर जाएं। जिसके बाद होमपेज पर Bihar Board 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड देना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही छात्र का नतीजा स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाला जा सकेगा। हालांकि, बिहार बोर्ड सभी स्कूलों में छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी भेजेगा।
अगर छात्र के पास मोबाइल है, लेकिन उसमें इंटरनेट सुविधा नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं। वे बिना इंटरनेट के भी बीएसईबी की 10वीं परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए उनको मोबाइल का मैसेज एप खोलना होगा। फिर उसमें नए मैसेज में BIHAR10 लिखने के बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा। मैसेज डिलिवर होते ही छात्र को बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा का नतीजा मिल जाएगा। हालांकि, मार्क्स देखने की सुविधा इसमें नहीं मिलेगी। उसके लिए साइबर कैफे जाकर इंटरनेट का सहारा लेना होगा।