newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: अमृतसर में बीएसएफ के मेस में जवान ने फायरिंग कर ली 3 साथियों की जान, खुद भी गोली मारकर खुदकुशी की

पंजाब के अमृतसर के खासा मेस में बीएसएफ के मेस में फायरिंग की खबर है। इस फायरिंग में चार बीएसएफ जवानों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में तीन हवलदार हैं। फायरिंग करने वाले जवान ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। कई जवान फायरिंग में घायल हुए हैं।

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के खासा मेस में बीएसएफ के मेस में फायरिंग की खबर है। इस फायरिंग में चार बीएसएफ जवानों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में तीन हवलदार हैं। फायरिंग करने वाले जवान ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। दो जवान फायरिंग में घायल हुए हैं। उनको गुरु नानक देव हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि सातेप्पा एस. किलारागी नाम के एक जवान ने फायरिंग कर दी। उसने फायरिंग क्यों की, इसका पता अभी नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि किसी अफसर या साथी जवानों से तकरार के बाद सातेप्पा ने गोली चलाई। घटना में जान गंवाने वाले जवानों की लिस्ट यहां देखिए। मृतकों में डीएस तोरसाकर, बलजिंदर कुमार और रतन चंद हैं।

bsf firing

पुलिस से जानकारी मिली है कि सतप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी l इस बात से वह काफी परेशान हो गया था l शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अफसर से बहस भी हुई थी, लेकिन ड्यूटी से राहत नहीं मिली थी l रविवार की सुबह सतप्पा ड्यूटी पर तैनात था। गुस्से में आकर उसने अपनी रायफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी l गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया l