newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, विकास व रोजगार पर हुई चर्चा

01 फरवरी को बजट 2020 पेश किया जाने वाला है। बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आर्थिक मंदी पर चर्चा करने और सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए NITI Aayog में कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों और बाजार एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की।

नई दिल्ली। 01 फरवरी को बजट 2020 पेश किया जाने वाला है। बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आर्थिक मंदी पर चर्चा करने और सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए NITI Aayog में कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों और बाजार एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की।

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विकास व रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मद्देनजर 30 से ज्यादा उद्योग विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों के साथ दो घंटे तक बैठक की। सूत्रों के अनुसार, मोदी ने पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर अर्थशास्त्रियों को संबोधित किया।
करीब 2 घंटे लंबी चली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, सड़क मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल रहे। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत और शीर्ष अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा अर्थव्यवस्था में तेजी लाना था।

बजट से पहले यह काफी महत्वपूर्ण बैठक रही, क्योंकि जुलाई-सितंबर तिमाही में विकास दर के 4.5 फीसदी के 6 सालों के निचले स्तर पर फिसल जाने के बाद सरकार मंदी से निपटने के लिए चौतरफा कदम उठाने पर ध्यान दे रही है। डीईए सेकट्ररी अतनु चक्रवर्ती, वित्त सचिव राजीव कुमार, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत, पीएमईएसी के चेयरमैन बिबेक देबरॉय, पंजाब एंड सिंध बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन चरणजीत सिंह, इंफिया हेड केकेआर के संजय नायर और बंधन बैंक के सीईओ चंद्र शेखर घोष ने भी भाग लिया।

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने निकट अवधि में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के कदमों पर चर्चा के अलावा ओवरऑल आर्थिक विकास के लिए सोशल सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जरूरत पर जोर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने और मांग में तेजी लाने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती सहित कई कदम उठाये हैं, मगर अभी तक इनके कोई ठोस नतीजे नहीं देखने को मिले हैं। इससे पहले मोदी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने उद्यमियों से निवेश करने को का था।

आगामी बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जायेगा। 1 फरवरी को शनिवार है और ऐसी अटकलें थी कि शनिवार और फिर रविवार होने के कारण सरकार बजट 1 के बजाय 3 फरवरी को पेश कर सकती है। मगर अब संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया है कि शनिवार होने के बावजूद 1 फरवरी को ही बजट पेश किया जायेगा। शेयर बाजार यानी बीएसई और एनएसई शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। मगर बजट के कारण इस बार शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। शेयर बाजार के जानकार मानते हैं बजट के दिन शेयर बाजार खुला रहे तो उतार-चढ़ाव पर निगाह रहती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा कैसा होना चाहिए बजट?

nirmala sitaraman

हालांकि इस बैठक  में सीतारमण शामिल नहीं हुईं थी लेकिन इस सिलसिले में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों सहित सभी मोर्चा प्रभारियों और प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर बजट से संबंधित सुझाव लिए। वित्त मंत्री ने सभी से पूछा कि वे इस बार कैसा बजट चाहते हैं?