newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Building Collapsed in Lucknow : लखनऊ में तीन मंजिला इमारत ढही, 4 लोगों की मौत, कई फंसे, बचाव के लिए ली जा रही ड्रोन की मदद

Building Collapsed in Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के लिए तत्काल इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ डीएम को फोन कर पूरी जानकारी ली है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित एक इमारत धराशाई हो गई है। जिसमें कई लोग फंस गए हैं। पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी फंसे हैं। लोगों की तलाश के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। लखनऊ की डिवीजनल कमिश्नर रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ की डिवीजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शहीद पथ के पास हरमिलाप टावर का एक हिस्सा ढह गया है। अब तक लगभग 20 लोगों को निकाला जा चुका है जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव-अभियान कर रही हैं। अभी कुछ और व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और बारिश के चलते यह भरभराकर गिर गई। इस घटना में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी घटना को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।