नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित एक इमारत धराशाई हो गई है। जिसमें कई लोग फंस गए हैं। पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी फंसे हैं। लोगों की तलाश के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। लखनऊ की डिवीजनल कमिश्नर रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
लखनऊ: पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक करीब 20 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें से एक की मौत हो गई है। तीन अन्य की हालत बेहद गंभीर है। https://t.co/a3QB6KO5Ic pic.twitter.com/CkiTFMWMrh
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 7, 2024
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ की डिवीजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शहीद पथ के पास हरमिलाप टावर का एक हिस्सा ढह गया है। अब तक लगभग 20 लोगों को निकाला जा चुका है जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव-अभियान कर रही हैं। अभी कुछ और व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी है और बारिश के चलते यह भरभराकर गिर गई। इस घटना में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है।
#WATCH | Lucknow building collapse | Lucknow Divisional Commissioner, Roshan Jacob says, “… So far 4 people have died in the incident. The rescue operation is being carried out…” pic.twitter.com/0W9dEFlzqW
— ANI (@ANI) September 7, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी घटना को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।
#WATCH | Lucknow Building Collapse | Drones are being used to speed up the evacuation process.
So far, 15 people have been rescued. pic.twitter.com/1xj9IzrF2C
— ANI (@ANI) September 7, 2024