newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bus Carrying BSF Soldiers Falls Into Ditch in Budgam : कश्मीर के बडगाम में खाई में पलटी बीएसएफ जवानों की बस, 3 की मौत, 32 घायल

Bus Carrying BSF Soldiers Falls Into Ditch in Budgam : घायल जवानों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बस में बीएसएफ के कुल 35 जवान सवार थे। ये सभी चुनाव ड्यूटी के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से बडगाम जा रहे थे। फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है। घायल जवानों को खानसाहिब और बडगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडमान जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के ब्रेल वॉटरहेल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिरते हुए पलट गई। बस में सवार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 3 जवानों की जान चली गई और 32 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में 6 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। इस बस में कुल 35 बीएसएफ जवान सवार थे। ये सभी चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए मौके पर चिकित्सा टीमें भी मौजूद हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को खानसाहिब और बडगाम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन और बीएसएफ के अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 25 सितम्बर को होने वाले विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीएसएफ जवानों को लेकर यह बस दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से बडगाम जा रही थी, तभी  ब्रेल वॉटरहेल इलाके में यह दुर्घटना हो गई। जैसे की बस खाई में गिरी आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय नागरिक बचाव कार्य में जुट गए। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पहले चरण के लिए सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितम्बर को वोट डाले गए। पहले चरण में लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब दूसरे चरण के लिए 25 सितम्बर को और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।