
नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में एक बड़ा दर्दनाक हो गया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्यों कि अभी बस में कुछ शव फंसे हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लोकल पुलिस के साथ एसडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिये है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने आयुक्त कुमाऊं मण्डल को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने के निर्देश दिये हैं।
#WATCH | Uttarakhand: A Garwal Motors Users’ bus fell into a gorge near Kupi in Ramnagar at Pauri-Almora border. Deaths and injuries feared. Search and rescue operation underway. Details awaited.
(Video: SDRF) pic.twitter.com/dzSgKw6tkF
— ANI (@ANI) November 4, 2024
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई इस बस में लगभग 45 से 50 यात्री सवार थे। यह बस पौड़ी से रामनगर की तरफ बस आ रही थी तभी अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में मार्चुला के पास कूपी में यह हादसा हो गया। जैसे ही बस खाई में गिरी वहां चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस पास के स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया।
Almora bus accident | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami directed to suspend the ARTO enforcement of the concerned area of Pauri and Almora.
The CM directed to provide assistance of Rs 4 lakhs each to the families of the deceased and Rs 1 lakhs each to the injured. The Chief… pic.twitter.com/7goJ3jrGmH
— ANI (@ANI) November 4, 2024
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
मौत के आंकड़ा दिल दहलाने वाला है।
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में अब तक 36 लोगो की मौत। ओवरलोड थी 42 सीटर बस।
सुनिए क्या बताया कमिश्नर कुमाऊँ दीपक रावत ने। @pushkardhami @ias_rawat #AlmoraBusAccident pic.twitter.com/SEotEL7uCI— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 4, 2024