newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal : ‘घर की दीवार में मेरा सिर सटाकर…DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कैसे पिता ने किया यौन शोषण

Swati Maliwal :कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मालीवाल ने कहा कि जब किसी पर बहुत अत्याचार होता है तो ये अत्याचार बहुत बड़ा बदलाव भी लेकर आता है। उन्होंने कहा इससे आपके अंदर एक आग जग जाती है जो इतनी पावरफुल होती है कि आपकी जिंदगी बदल कर रख देती है।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने अपने पिता के ऊपर बड़े संगीन आरोप लगाए हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान मालीवाल ने कहा कि मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। उन्होंने कहा ये मेरे लिए एक ट्रामा था। मेरे परिवार वालों ने इससे निकलने में मदद की है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जब उनके पिता घर आते थे तो उन्हें बहुत डर लगता था। उन्होंने बताया कि कई रातें उन्होंने बिस्तर के नीचे बिताई हैं। चोटी पकड़कर दीवार से लड़ा देते थे दिल्ली महिला आयोग ने अपने बचपन की तीखी यादों को कुरेदते हुए बताया कि उन्हें अभी तक याद कि जब उनके पिता घर पर आते थे तो वो बहुत गुस्से में रहते थे और बिना बात के उनकी चोटी पकड़कर दीवार में भिड़ा दिया करते थे।

इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने बताया कि उस दौरान खून बहता रहता था बहुत तड़प महसूस होती थी। उन्होंने बताया कि उस दौरान जब उनके साथ गलत हो रहा था तो एक ही बात मन में चलती रहती थी कि कैसे इस सिस्टम को बदलना है और कैसे इन लोगों को सबक सिखाना है। आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने बताया कि उस बचपन में उनके साथ जो हुआ वो बहुत भयानक था उससे बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल था लेकिन उस वक्त मेरी मां और मेरे बाकी परिवार वालों ने उस ट्रॉमा से निकलने में मदद की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस ट्रॉमा से निकलने में खासतौर पर उनकी नानी और नाना ने बेहद सहायता की थी।

आपको बता दें कि आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर ये सब मेरी मदद ना करते तो आज मैं आप सबके बीच खड़ी होकर इतने बड़े-बड़े काम ना कर पाती। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मालीवाल ने कहा कि जब किसी पर बहुत अत्याचार होता है तो ये अत्याचार बहुत बड़ा बदलाव भी लेकर आता है। उन्होंने कहा इससे आपके अंदर एक आग जग जाती है जो इतनी पावरफुल होती है कि आपकी जिंदगी बदल कर रख देती है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इंसान के जीवन का हर संघर्ष उसे बेहतर बनाता है और लड़ना सिखाता है। इससे आप बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं।