नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा पर नाराज़ हो गए। सीजेआई ने भरी अदालत में वकील नेदुम्परा पर भड़कते हुए सिक्योरिटी गार्डों को बुलवाने और उनको बाहर निकालने का आदेश दे दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा अपनी दलील पेश कर रहे थे। तभी उनको बीच में टोकते हुए एक अन्य याचिकाकर्ता के वकील मैथ्यूज नेदुम्परा ने अपनी बात कहने का प्रयास किया। इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील नेदुम्परा से कहा कि पहले नरेंद्र हुड्डा को अपना पक्ष रख लेने दें उसके बाद आपको जो कहना है वो कहें।
CJI DY Chandrachud : I have seen judiciary for last 24 years….
Mathew Nedumpara – I am leaving…#NEET_परीक्षा #SupremeCourt #SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/ZJ2PZE7aqA
— Bar and Bench (@barandbench) July 23, 2024
सीजेआई की इस बात पर वकील मैथ्यूज नेदुम्परा ने कहा कि मैं यहां सबसे सीनियर हूं। नेदुम्परा की इस बात पर नाराज होते हुए सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं आपको वार्निंग दे रहा हूं, आप इस तरह से गैलरी में नहीं बोल सकते हैं। सीजेआई बोले, मैं इस कोर्ट का इंचार्ज हूं और इसी के साथ उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को बुलाओ और इनको बाहर करो। इस पर मैथ्यूज ने कहा कि मैं 1979 से वकालत कर रहा हूं, आप ऐसा नहीं कर सकते, आप मुझे अपमानित कर रहे हैं। सीजेआई ने कहा कि मैं पिछले 24 सालों से न्यायपालिका को देख रहा हूं, कोर्ट की कार्यवाही में वकीलों को इस तरह पेश आने नहीं दे सकता।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा कि कितने छात्रों ने सेंटर बदला, तभी वकील मैथ्यूज नेदुम्परा ने कहा कि चर्चा भटक रही है, यहां मुद्दा सिर्फ ये है कि क्या री-एग्जाम की जरूरत है। ये सुनकर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ नाराज हो गए और उन्होंने कहा, नहीं, यह मुद्दे की जड़ है। इस पर वकील नेदुम्परा ने आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट को ही गलत करार दिया। इस पर सीजेआई ने कहा कि एक प्रसिद्ध संस्थान के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, अपनी बात साबित करने के लिए हमें सबूत दें।