newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G20 Summit: खालिस्तानियों पर मेहरबान कनाडा, पीएम मोदी से नजरें मिलाने से जस्टिन टुड्डो ने किया गुरेज

G20 Summit: जस्टिन टुड्डो खालिस्तानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कदर नजर चुराते हुए नजर आए कि उऩके ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के साथ उनकी एक भी तस्वीर नहीं है, जबकि दूसरे राष्टप्रमुखों के साथ उनके एक्स पर तस्वीरों की भरमार है, जिससे साफ जाहिर होता है कि वो खालिस्तानियों पर जमकर मेहरबानियां बरसा रहे हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी -20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें विश्वभर के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बीच सम्मेलन में शिरकत करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्डो चर्चा का केंद्र में रहे। वजह थी उनका खालिस्तानियों के प्रति उदार रवैया। ध्यान दें, बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही सिख खालिस्तानियों को जड़ से खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। इस बीच जैसे ही कनाडा के जस्टिन टुड्डो की दिल्ली में आमद हुई थी, तो इस मसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। कयास लगाए जाने लगे कि खालिस्तानियों को लेकर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन इस बात की जानाकरी नहीं है कि दोनों के बीच इस मुद्दों पर वार्ता हुई है की नहीं।

भारत के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी (तस्वीर- सोशल मीडिया/फाइल फोटो)

वहीं, जस्टिन टुड्डो खालिस्तानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कदर नजर चुराते हुए नजर आए कि उऩके ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के साथ उनकी एक भी तस्वीर नहीं है, जबकि दूसरे राष्टप्रमुखों के साथ उनके एक्स पर तस्वीरों की भरमार है, जिससे साफ जाहिर होता है कि वो खालिस्तानियों पर जमकर मेहरबानियां बरसा रहे हैं। वहीं, सम्मलेन में भी उनके हाव-भाव से स्पष्ट हुआ कि वो पीएम मोदी के साथ खालिस्तानी मुद्दे पर कोई वार्ता करने को तैयार नहीं है।

खालिस्तानियों के प्रति नरमी बरतते हैं ट्रूडो (तस्वीर- फाइल फोटो)

ध्यान दें, कनाडा में आए दिन खालिस्तानियों का तांडव देखनें को मिलता है। कभी वहां खालिस्तानियों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं, तो कभी मंदिरों को नष्ट करने का दुस्साहस क,या जाता है, लेकिन अफसोस वहां की सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। बहरहाल. अब आगामी दिनों में इस गंभीर मसले को लेकर टुड्डो की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।