newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Detail About Agnipath Scheme: कैंटीन की सुविधा, 48 लाख का बीमा और साल में 30 छुट्टी, अग्निवीरों को मिलने वाले फायदे वायुसेना ने गिनाए

Detail About Agnipath Scheme: विरोध को देखते हुए सरकार योजना में तीन बड़े बदलाव कर चुकी है। इसी क्रम में अब भारतीय वायुसेना ने योजना से जुड़ी जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डिटेल में योजना से जुड़ी जानकारी के बारे बताया है।

नई दिल्ली।अग्निपथ योजना को लेकर बवाल जारी है। देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अग्निवीर कई ट्रेनों को आग के हवाले कर चुके हैं। वहीं रेलवे ने उत्पाद को देखते हुए कई ट्रेने रद्द कर दी हैं। सरकार लगातार विरोध कर रहे अग्निवीरों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए सरकार योजना में तीन बड़े बदलाव कर चुकी है। इसी क्रम में अब भारतीय वायुसेना ने योजना से जुड़ी जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डिटेल में योजना से जुड़ी जानकारी के बारे बताया है।

वायुसेना ने गिनाए फायदे

शेयर की गई जानकारी के मुताबिक अग्निवीरों को सेना के एक जवान को मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वो वैसी ही जिंदगी जिएंगी जैसे एक सेना का जवान जीता है और सभी सुविधाओं का लाभ उठाता है। इसके अलावा कुछ खास सुविधाएं भी अग्निवीरों को दी गई है। तो चलिए उनके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।

1. साल में 30 छुट्टियां मिलेगी साथ ही अलग से मेडिकल लीव की सुविधा भी दी जाएगी।

2. अगर चाल साल के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो इंश्योरेंस कवर मिलेगा। साथ ही परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए 1 करोड़ रुपये भी मिलेंगे।

3. अगर अग्निवीर 4 साल के दौरान  विकलांग होते हैं तो एक्स-ग्रेशिया के तौर पर 44 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही सैलरी पूरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज की सुविधा भी दी जाएगी।


4. ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा।हार्डशिप एलाउंस, कैंटीन सुविधा, यूनिफार्म अलाउंस और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी।

5. अगर अग्निवीर नौकरी के दौरान वीरगति को प्राप्त होता है तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख मुहैया कराया जाएगा। साथ ही सेवा निधि पैकेज की सुविधा भी दी जाएगी।