कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का गलत आंकड़ा देने को लेकर केजरीवाल और ममता को SC की फटकार, हमलावर हुई भाजपा

Coronavirus: प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली और बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई की कोविड के दौरान जो बच्चे अनाथ हुए या जिनका एक अभिभावक चल बसा उनकी सही जानकारी उपलब्ध नही कराई गई। बाल स्वराज पोर्टल पर भी यह जानकारी नहीं है। इससे बड़ा आईना आपको क्या चाहिए केजरीवाल और ममता।

Avatar Written by: June 10, 2021 3:23 pm

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमते दिखाई दे रही है। लगातार दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर ने कई बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छीन लिया। एक तरफ जहां केंद्र समेत कई राज्यों की सरकार ने इन अनाथ बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाते हुए कई बड़े ऐलान किए है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार और बंगाल सरकार के कामकाज और रवैये को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है।

Coronavirus

इस मामले में बंगाल और दिल्ली के बर्ताव पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली और बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली और बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई की कोविड के दौरान जो बच्चे अनाथ हुए या जिनका एक अभिभावक चल बसा उनकी सही जानकारी उपलब्ध नही कराई गई। बाल स्वराज पोर्टल पर भी यह जानकारी नहीं है। इससे बड़ा आईना आपको क्या चाहिए केजरीवाल और ममता।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का डेटा इकट्ठा नहीं किया है और NCPCR की वेबसाइट पर अपलोड भी नहीं किया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। ये लोग काम नहीं करना जानते। ये घटिया राजनीति करते हैं।

NewsRoompost ने किया था दावा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से जारी अनाथ बच्चों के आंकड़े बेहद चौंकानेवाले और इसमें हुई है हेराफेरी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कोरोना महामारी ने 1742 बच्चों को अनाथ कर दिया है जबकि 7464 बच्चों ने अपने माता-पिता में से कम से कम एक को खो दिया है। जबकि मार्च 2020 से 29 मई 2021 तक कम से कम 140 बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। एनसीपीसीआर के आंकड़ों के अनुसार, अनाथ और बेसहारा बच्चों की अधिकतम संख्या मध्य प्रदेश में पाई गई, जहां 318 बच्चे अनाथ थे और 104 बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया गया था। उत्तर प्रदेश ने अपने माता-पिता में से एक को खोने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक दर्ज की और यह संख्या 1,830 थी।

arvind kejriwal & mamata banerjee

दिल्ली और पश्चिम बंगाल कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से हैं और यहां मौतों के ऑकड़े रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में शीर्ष 5-7 स्थानों में रहे हैं।

children covid-19

अब तक, भारत में लगभग 3.35 लाख लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। जिनमें से 96,198 महाराष्ट्र से, 29,554 कर्नाटक से, 24,722 तमिलनाडु से, 24,299 दिल्ली से, 20,672 उत्तर प्रदेश से, 15,678 पश्चिम बंगाल से आए हैं।

children affected table

लेकिन, अपने माता-पिता को खोने वाले (दिल्ली और बंगाल में) बच्चों के पंजीकरण की मामूली संख्या कई सवाल खड़े करती है। यदि वे एनसीपीसीआर के बाल स्वराज पोर्टल के तहत पंजीकृत नहीं हैं, तो वे मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और केंद्र सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रुपये के कोष जैसे लाभों का लाभ नहीं उठा पाएंगे। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 20 हजार से अधिक और 15000 से अधिक मौतें हुई हैं, ऐसे में इस दावे को पचाना मुश्किल है कि इन राज्यों में केवल 5 और 1 बच्चे ही अनाथ हुए हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे आबादी वाले राज्यों में इतनी कम संख्या बताती है कि सरकारी तंत्र इस पूरे मामले में झोल कर चुका है।

: Last rites of people who died due to Covid-19 are being performed at Gazipur Shamshan Ghat, in New Delhi

और, यह सब तब हुआ है जब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोविड प्रभावित परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं के विज्ञापन पर बड़ी राशि खर्च कर दी और ममता बनर्जी दावा कर रही हैं कि पश्चिम बंगाल में हालात सामान्य है। दिल्ली ने अप्रैल और मई में अपनी अब तक की सबसे खराब महामारी से लड़ाई लड़ी, जहां शहर एक-एक सांसों के लिए हांफ रहा था, जबकि प्रशासन बेखबर दिख रहा था। ऑक्सीजन की वजह से रोजाना होने वाली मौतें नए स्तर पर पहुंच गईं लेकिन अब मृतकों के आंकड़ों में हेराफेरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है।

Bal Swaraj portal

वहीं एनसीपीसीआर ने अदालत को यह भी बताया कि महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए एक ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल “बाल स्वराज (कोविड-केयर लिंक)” बनाया गया है। पोर्टल का उपयोग उन बच्चों को ट्रैक करने के लिए भी किया जाएगा, जिन्होंने COVID-19 के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है। ऐसे बच्चों का डेटा अपलोड करने के लिए संबंधित अधिकारी या विभाग को पोर्टल पर “कोविड-केयर” लिंक प्रदान किया गया है। अब ऐसे में दिल्ली और पश्चिम बंगाल से अनाथ बच्चों की जो संख्या दिखाई गई है अगर उसपर नजर डालें तो साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला है।

Latest