newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmad Son In Dock: जेल में कैद रहकर भी रंगदारी वसूल रहा माफिया अतीक का बेटा अली!, 10 और 30 लाख मांगने का केस दर्ज

अतीक अहमद का बेटा अली 30 जुलाई 2022 से नैनी जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक जेल से ही अली अपने गुर्गों के जरिए अतीक अहमद का सारा कामकाज संभाल रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ताजा शिकायतों के संदर्भ में अली के खिलाफ जांच चल रही है। उसके गुर्गों को पकड़ने की कोशिश भी जारी है।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ जिंदा रहते रंगदारी मांगने और धमकाने में कुख्यात थे। दोनों की इस साल अप्रैल में हत्या हो गई थी। अब माफिया अतीक के बेटे पर रंगदारी के लिए धमकाने का आरोप लगा है। अतीक अहमद के इस बेटे का नाम अली है। वो अभी प्रयागराज के नैनी जेल में कैद है। दो लोगों ने अतीक के बेटे अली और उसके साथियों पर रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़ितों में से एक का कहना है कि अली और उसके गुर्गों ने उससे 10 लाख रुपए मांगे। वहीं, दूसरे पीड़ित के मुताबिक अतीक के बेटे ने उसे 30 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

ali ahmed
एक जनसभा को संबोधित करते हुए अतीक के बेटे अली की फाइल फोटो।

प्रयागराज के करेली में रहने वाले वाशिक जाफरी के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे अली ने अपने गुर्गे असद कालिया और इमरान के जरिए फोन कराकर प्लॉटिंग कराने के एवज में 10 लाख रुपए मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, कसारी मसारी के मोहम्मद अफजल ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे। उनको रोका, तो रास्ते में अली के गुर्गे फैजान, अल्तमश और एक अज्ञात ने रोककर पिटाई की। फिर 30 लाख रुपए रंगदारी अली को भेजने के लिए कहा। इस मामले में भी अतीक के बेटे अली के गुर्गे असद कालिया का नाम आया है।

up police

अतीक अहमद का बेटा अली 30 जुलाई 2022 से नैनी जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक जेल से ही अली अपने गुर्गों के जरिए अतीक अहमद का सारा कामकाज संभाल रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ताजा शिकायतों के संदर्भ में अली के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में अली के नामजद गुर्गों को पकड़ने के लिए भी पुलिस कोशिश कर रही है। जिन गुर्गों का नाम सामने आया है, वे अतीक के दौर में भी धमकीबाजी वगैरा देने में शामिल रहे हैं।