newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIR On Aditya Thakerey: उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे पर मुंबई पुलिस ने किया आपराधिक केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

बीएमसी की तरफ से केस दर्ज कराए जाने से अब आदित्य ठाकरे के लिए मुश्किल हो सकती है। आपराधिक मामला होने के कारण आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे और सचिन अहीर को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इस मामले को लेकर अब सियासत भी गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

मुंबई। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे समेत 3 लोगों पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। आदित्य ठाकरे के अलावा एफआईआर में मुंबई पुलिस ने सुनील शिंदे और सचिन अहीर का नाम भी डाला है। तीनों पर एनएम जोशी थाने में केस दर्ज किया गया। डिलाई रोड पुल के उद्घाटन के मामले में ये केस दर्ज हुआ है। आदित्य ठाकरे समेत तीनों नेताओं पर धारा 143, 149, 326, 447 के तहत केस दर्ज हुआ है। डिलाई रोड ब्रिज के एक लेन का उद्घाटन होना था। बीएमसी के सड़क विभाग ने आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे और सचिन अहीर के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। दरअसल, गुरुवार को आदित्य ठाकरे ने डिलाई रोड की इस लेन का उद्घाटन किया था। लेन का काम अधूरा है और इसका उद्घाटन गैरकानूनी माना गया। जिसके बाद बीएमसी ने केस दर्ज कराया।

delisle bridge

जानकारी के मुताबिक डिलाई रोड पर काम पूरा होने के 7 दिन बाद इस लेन को जनता के लिए खोलने की बीएमसी ने योजना बनाई थी। बीएमसी के मुताबिक बिना काम पूरा हुए लेन का उद्घाटन किया जाना गैरकानूनी है। बीएमसी ने डिलाई पुल लेन का उद्घाटन करने का अभी फैसला भी नहीं किया था और आदित्य ठाकरे ने कुछ नेताओं के साथ जाकर इस लेन को आम जनता के लिए खोल दिया। बीएमसी की तरफ से केस दर्ज कराए जाने से अब आदित्य ठाकरे के लिए मुश्किल हो सकती है। आपराधिक मामला होने के कारण आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे और सचिन अहीर को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इस मामले को लेकर अब सियासत भी गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

uddhav and aditya thakrey

एबीपी न्यूज के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना प्रवक्ता किरण पावस्कर ने इस मामले में उद्धव ठाकरे के शिवसेना-यूबीटी पर निशाना साधा है। पावस्कर ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी इस मामले में श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। जब वे सत्ता में थे, तो घर पर बैठे थे और ऐसे में कोई काम नहीं हो सकता था। किरण पावस्कर ने कहा कि डिलाई पुल के लेन में अभी अंतिम चरण का काम बाकी है और इसी वजह से इसे खोला नहीं गया था। ये सियासी न होकर तकनीकी संबंधी फैसले थे। काम पूरा हुए बिना पुल का लेन खोलने से लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। डिलाई पुल की लेन के उद्घाटन के मामले में आदित्य ठाकरे पर केस दर्ज होने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया आने के आसार हैं।