newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी और दो बेटों पर केस दर्ज, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

UP: घटना के बाद से ही पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले हैं, जिसमें पाया गया कि शूटर और हमलावर कोर्ट से ही लगातार उमेश का पीछा बाइक और कार से कर रहे थे और मौका पाते ही एक हमलावर ने बम फेंक मारा।

नई दिल्ली। यूपी के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल और सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की दिन दहाड़े हत्या के बाद मामला गरमा गया है। बीते कल ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने उमेश और संदीप पर गोलियां बरसा दी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसके बाद से लगातार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

UMESHPAL

14 लोग हिरासत में

मामले में पुलिस ने अतीक अहमद, उनकी  पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कल से ही सभी से लगातार पूछताछ कर रही है। मामले में शिकायत मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है जिसमें विस्फोटक अधिनियम, हत्या की कोशिश, हत्या की साजिश रचना शामिल है। इस पूरे मामले में अभी तक 14 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं।

UMESHPAL1

घटना के बाद से ही पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले हैं, जिसमें पाया गया कि शूटर और हमलावर कोर्ट से ही लगातार उमेश का पीछा बाइक और कार से कर रहे थे और मौका पाते ही एक हमलावर ने बम फेंक मारा। पुलिस लगातार लोकल सुपारी किलर और शूटर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 10 टीमें भी बना दी हैं, जो जल्द ही अपराधियों तक पहुंच जाएगी।

ATIK AHMED1

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार शाम को बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल पर दुकान पर डेरा डाले बैठ कुछ हमलावरों ने तय रणनीति के तहत हमला कर दिया।वो पहले से दुकान पर बैठे उमेश का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा तो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।