कोलकाता। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के भाई शेख आलमगीर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आलमगीर के अलावा शाहजहां शेख के दो और करीबियों मफुज्जर मोल्ला और सिराजुल मोल्ला को भी गिरफ्तार किया है। इन तीनों की ही गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसरों पर जानलेवा हमले के मामले में की गई है। इससे पहले भी सीबीआई ने इस मामले में शाहजहां शेख के 3 करीबियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। शाहजहां शेख और उसके परिवार के लिए ऐसे में मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
ईडी की टीम पर 5 जनवरी को उस वक्त हमला हुआ था, जब वे शाहजहां शेख के घर छापा मारने गए थे। शाहजहां शेख के यहां ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापा मारने गई थी। तब सैकड़ों की भीड़ ने टीम को घेर लिया था और हमला किया था। इस हमले में ईडी के 3 अफसर गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ईडी की टीम पर हमले के बाद ही शाहजहां शेख और उसके परिवार के लोग फरार हो गए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शाहजहां शेख को 55 दिन बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसे सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।
शाहजहां शेख पर एक और संगीन आरोप संदेशखाली की महिलाओं ने लगाया है। महिलाओं के मुताबिक शाहजहां शेख और उसके गुर्गों का संदेशखाली में आतंक था। ये लोग महिलाओं का यौन उत्पीड़न और रेप करने के भी आरोप में घिरे हैं। इन आरोपों की जांच अभी पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही है। हालांकि, रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पहले ही शाहजहां शेख के 2 गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पश्चिम बंगाल में ये मामला राजनीतिक तौर पर भी गरमाया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की सरकार को घेर रखा है।