newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Arrests Accused Gangadhar In NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में आरोपी गंगाधर मसूरी से गिरफ्तार, गुजरात में 7 जगह सीबीआई की छापेमारी

CBI Arrests Accused Gangadhar In NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक का खुलासा बिहार में हुआ था। बिहार पुलिस की ईओयू यानी आर्थिक अपराध इकाई को फोन कॉल आया था कि पेपर लीक किया गया है। इसके बाद बताए गए लोकेशन से 4 लोगों को एक गाड़ी से ईओयू ने पकड़ा था। फिर उनसे पूछताछ के आधार पर एक घर पर छापा मारा था। गुजरात में अलग मामला सामने आया था।

मसूरी/अहमदाबाद। नीट पेपर लीक मामले में फरार आरोपी गंगाधर उत्तराखंड के मसूरी से सीबीआई के हत्थे चढ़ गया है। जांच एजेंसी को उसका हाथ नीट पेपर लीक मामले में पता चला था। वहीं, सीबीआई ने गुजरात के गोधरा, आणंद, अहमदाबाद और खेड़ा जिलों में 7 ठिकानों पर छापा मारा। सीबीआई ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई को पता चला था कि जमालुद्दीन एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था। प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

नीट पेपर लीक का खुलासा बिहार में हुआ था। बिहार पुलिस की ईओयू यानी आर्थिक अपराध इकाई को फोन कॉल आया था कि पेपर लीक किया गया है। इसके बाद बताए गए लोकेशन से 4 लोगों को एक गाड़ी से ईओयू ने पकड़ा था। फिर उनसे पूछताछ के आधार पर एक घर पर छापा मारा था। वहां सीबीआई को नीट पेपर के जले हिस्से मिले थे। इस मामले में छात्रो, उनके अभिभावकों और नीट पेपर लीक करने वाले कई लोगों को ईओयू ने गिरफ्तार भी किया। फिर शिक्षा मंत्रालय ने जांच सीबीआई को सौंप दी।

cbi

वहीं, गुजरात के गोधरा में पुलिस ने एक सेंटर पर छापा मारा था। पुलिस को जांच में पता चला कि यहां नीट का पेपर होने के बाद तमाम परिक्षार्थियों से पैसा लेकर बाद में ओएमआर शीट में सही आंसर भरने का काम सॉल्वर से कराया जा रहा था। इस मामले में गुजरात पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, महाराष्ट्र में भी नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में एक टीचर को एटीएस ने दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था। अब सभी मामलों की जांच सीबीआई कर रही है और वो कड़ियां जोड़कर नीट पेपर लीक मामले का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है।