newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI In Action On Woman Doctor Rape And Murder Case: महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी संजय राय को सीबीआई ने अपनी गिरफ्त में लिया, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी दरिंदगी

CBI In Action On Woman Doctor Rape And Murder Case: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया था कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप कर हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करे। इसके बाद बुधवार सुबह ही सीबीआई के अफसर पहुंचे और जांच की कमान संभाल ली।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले की पूरे देश में गूंज सुनाई दे रही है। अब इस मामले की जांच सीबीआई ने संभाल ली है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया था कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप कर हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करे। इसके बाद बुधवार सुबह ही सीबीआई के अफसर पहुंचे और जांच की कमान संभाल ली। सीबीआई ने केस डायरी अपने कब्जे में ली है और महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोपी संजय राय को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उससे जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रही डॉक्टर की रेप और हत्या 8 अगस्त की रात की गई थी। 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल से मिला था। महिला डॉक्टर के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि हत्या से पहले उनसे भयानक दरिंदगी की गई। महिला डॉक्टर के शव की आंखों, प्राइवेट पार्ट और अन्य जगह से खून बहा था। साथ ही उनकी गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली। महिला डॉक्टर का रेप करने के दौरान उनके सिर को दीवार से टकराया भी गया था। महिला डॉक्टर के परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने शव देखा, तब वो निर्वस्त्र थी।

death

रेप और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में उनको बताया गया था कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने पुलिस की जांच पर शक जताया था। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोप में जिस संजय राय को गिरफ्तार किया गया है, वो कोलकाता पुलिस का सिविक वॉलेंटियर था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 8 अगस्त की रात 3 बजे उसने महिला डॉक्टर को अपना निशाना बनाया था। जिस तरह महिला डॉक्टर से रेप के दौरान दरिंदगी हुई, उससे इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।