नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। सीबीआई की टीम ने बहुचर्चित संदेशखाली में एक बार फिर छापेमारी की जिसके बाद वहां से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। सीबीआई ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई को जानकारी मिली कि संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं।
इसके बाद आज सीबीआई की टीम ने कई जगह पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान फॉरेन मेड रिवाल्वर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता और संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है। आपको बता दें ईडी की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने गई थी, तभी उसके समर्थकों ने जांच एजेंसी की टीम को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया था।
गौरतलब है कि संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में पेशी पर लाए जाने के दौरान संदेशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अपने परिवारीजनों को देखकर फूट फूटकर रो पड़ा था। शाहजहां शेख पर आरोप है कि उसने संदेशखाली में न सिर्फ लोगों की जमीनों पर कब्जा किया बल्कि वहां रहने वाली न जाने कितनी महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ किया। संदेशखाली की ही एक महिला जो खुद शेख के जुल्मों का शिकार थी, ने इस मामले को उजागर किया था। इसके बाद बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर हमलावर रही। वहीं बीजेपी ने इस केस को उजागर करने वाली महिला रेखा पात्रा को बशीरहाट से लोकसभा का टिकट भी दिया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद रेखा पात्रा को फोन कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए चुनाव समेत कई अन्य मामलों पर बात की थी।