पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजेडी के संरक्षक और संस्थापक लालू यादव को बड़ा झटका दिया है। सीबीआई ने लालू के खिलाफ एक केस की जांच फिर से शुरू कर दी है। ये मामला भी भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार पर लालू के खिलाफ सीबीआई की जांच फिर से शुरू हुई है। सीबीआई इससे पहले साल 2018 में रेलवे के प्रोजेक्ट देने के मामले में जांच कर चुकी थी, लेकिन मई 2021 में लालू यादव के खिलाफ जांच बंद कर दी गई थी। सीबीआई ने वही फाइल एक बार फिर निकाली है। लालू यादव अभी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर में हैं। उनकी बेटी रोहिणी ने बीते दिनों लालू को अपनी किडनी डोनेट की थी। लालू की बेटी ने बाद में बताया था कि उनके पिता की हालत ठीक नहीं है। हालांकि, पिछले काफी समय से लालू यादव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
सीबीआई ने रेलवे प्रोजेक्ट के जिस मामले की फाइल दोबारा खोली है, उसमें लालू के बेटे और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा लालू की बेटियां चंदा और रागिनी यादव भी आरोपी हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर लालू की आरजेडी से हाथ मिलाया था और बिहार में सरकार गठन किया था। इसके बाद लालू के खिलाफ बंद पड़ी कार्रवाई दोबारा शुरू हुई है। इससे बिहार की सियासत के गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं। नीतीश ने बीजेपी पर पहले ही आरोप लगाया था कि वो उनकी पार्टी जेडीयू को तोड़ने के लिए काम कर रही है। बीजेपी ने नीतीश के इस आरोप को झूठ का पुलिंदा कहा था और उन्हें सत्ता का लालची बताया था।
सीबीआई ने अब जांच दोबारा शुरू की है, तो केंद्र की बीजेपी सरकार एक बार फिर निशाने पर आ सकती है। रेलवे प्रोजेक्ट केस में लालू पर आरोप है कि उन्होंने रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ग्रुप से रिश्वत के तौर पर साउथ दिल्ली में संपत्ति हासिल की। सीबीआई का कहना है कि डीएलएफ ग्रुप को मुंबई के बांद्रा में रेल की जमीन के पट्टे और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नए रंग-रूप में बनाने की रुचि थी। इसी वजह से लालू को उसने संपत्ति दी। लालू इससे पहले चारा घोटाले के दोषी के तौर पर काफी वक्त जेल में गुजार चुके हैं। अब ताजा मामला उनकी दिक्कतों को बढ़ा सकता है।