newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagdish Tytler : 1984 सिख दंगों की जांच में CBI ने जगदीश टाइटलर को वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया

Jagdish Tytler : इससे पहले हाल ही में जगदीश टाइटलर तब चर्चाओं में था जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद, रविवार (26 मार्च) को दिल्ली का राजघाट में कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में वो शामिल हुआ था, इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने निशाना साधा था। इसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठाए गए कि लोकतंत्र बचाने के लिए जो सत्याग्रह करने की बात कांग्रेस कर रही है उसमें सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश को क्यों बुलाया गया। इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए बीजेपी नेता आरपी सिंह ने जगदीश टाइटलर को सिखों का हत्या कहकर संबोधित किया।

नई दिल्ली। 1984 सिख दंगों के प्रमुख आरोपियों में से एक बताए जाने वाले जगदीश टाइटलर को CBI ने वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया है।1984 में हुए दंगों के दौरान पुलबंगश के गुरुद्वारे में 3 लोग मारे गए थे। इसी हत्याकांड की जांच के लिए टाइटलर को सीबीआई द्वारा CFSL लैब में बुलाया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में जगदीश टाइटलर तब चर्चाओं में था जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद, रविवार (26 मार्च) को दिल्ली का राजघाट में कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में वो शामिल हुआ था, इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने निशाना साधा था। इसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठाए गए कि लोकतंत्र बचाने के लिए जो सत्याग्रह करने की बात कांग्रेस कर रही है उसमें सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश को क्यों बुलाया गया। इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए बीजेपी नेता आरपी सिंह ने जगदीश टाइटलर को सिखों का हत्या कहकर संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस के सत्याग्रह पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह सिखों के हत्यारे को फिर से स्थापित करने की कोशिश की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि संकल्प सत्यग्रह में शामिल होने के बाद जब जगदीश टाइटलर पर सवाल उठे तो 1984 के सिख विरोधी दंगों में नाम आने का सवाल पूछे जाने पर टाइटलर ने कहा, ”क्या मेरे खिलाफ कोई FIR दर्ज की गई है? इस पूरे मामले में अब तो मुझे सीबीआई की तरफ से क्लिअरेंस भी प्राप्त हो गया है। फिर में सिख दंगों में दोषी कैसे हुआ। इसके साथ ही आगे बात करते हुए टाइटलर ने ये भी कहा, कि भाजपा में तो कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं। मैं आखिरी सांस तक पार्टी के साथ खड़ा रहने के लिए एकदम प्रतिबद्ध हूं।