newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Politics : मुझे हिरासत में लेगी CBI, केंद्र पर जमकर बरसे सिसोदिया, बताया किस बात का बदला ले रही भाजपा?

Delhi Politics : ये दिल्ली के काम को रोक रहे हैं। इन्हें बदला लेना है तो मुझसे लें, दिल्ली के लोगों से क्यों बदला ले रहे हैं। यदि मैं अभी (सीबीआई के पास) चला जाता हूं तो बजट पर असर पड़ेगा, दिल्ली के लोग प्रभावित होंगे। बस बजट पूरा करने के लिए मैं समय चाहता हूं।

नई दिल्ली। आबकारी मामले में पहले से ही दिल्ली सरकार बुरी तरह से फंसी हुई है। इस बीच अब CBI ने दिल्ली शराब नीति मामले में छानबीन तेज कर दी है। केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपने दफ्तर बुलाया था। वहीं सिसोदिया का कहना है कि सीबीआई को आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ फरवरी के आखिरी हफ्ते तक टाल देनी चाहिए क्योंकि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था इसी वजह से उन्होंने सीबीआई से पूछताछ को टालने की अपील की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें डर है कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे सकती है। इसके साथ ही सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा उनसे बदला लेने के लिए जांच एजेंसी को यूज करने का कार्य कर रही है।

आपको बता दें कि इस मामले में उन्हें शक है कि जल्द एक और समन जारी किया जा सकता है। सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। दिल्ली सरकार के वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि वह एक हफ्ते बाद पूछताछ के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। मैंने सीबीआई को पत्र लिखा है। फरवरी के आखिरी हफ्ते तक का समय मांगा है क्योंकि मैं दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में जुटा हूं। दिल्ली के लोगों के लिए यह एक अहम वक्त है। मैं फरवरी के आखिरी हफ्ते के बाद पूछताछ के लिए पहुंच जाऊंगा। एमसीडी मेयर चुनाव की तारीख तय करने के लिए निगम की पहली बैठक बुलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के नोटिस जारी करने संबंधी आदेश का हवाला देते हुए सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को उच्चतम न्यायालय में मुंह की खानी पड़ी। इसलिए यह सीबीआई के जरिए उसका बदला ले रही है। मुझे पक्का यकीन है कि वह मुझे गिरफ्तार कराकर ऐसा काम करने वाली है।

Manish Sisodiyaइसके साथ ही बातचीत के दौरान सिसोदिया ने कहा, “मैंने तो हमेशा सीबीआई का सहयोग किया है। इस बार भी सहयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं थोड़ा वक्त मांग रहा हूं क्योंकि मैं दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने के काम में जुटा हूं। सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा के सारे मनसूबे फेल हो गए। अब मैं बजट फाइनल करने में जुटा हूं तो सीबीआई मुझे पूछताछ के लिए तलब कर रही है। ये दिल्ली के काम को रोक रहे हैं। इन्हें बदला लेना है तो मुझसे लें, दिल्ली के लोगों से क्यों बदला ले रहे हैं। यदि मैं अभी (सीबीआई के पास) चला जाता हूं तो बजट पर असर पड़ेगा, दिल्ली के लोग प्रभावित होंगे। बस बजट पूरा करने के लिए मैं समय चाहता हूं। बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है। मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। मेरे पास सीबीआई के सभी प्रश्नों के उत्तर हैं