newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: इधर उद्धव सरकार पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, उधर CBI ने ले लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा माजरा

CBI Raid in Mumbai: उधर, सीबीआई के मुताबिक, DHLF द्वारा त्रुटिपूर्ण तरीके से कर्ज बांटने के कारण कर्जदाताओं के एक समूह को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पड़ा है। जिसके खिलाफ सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है। अब ऐसे में आगे चलकर इस पूरे मसले को लेकर जांच एजेंसी क्या कुछ कार्रवाई करती है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई द्वारा की गई यह कार्रवाई अभी खासा सुर्खियों में है। एजेंसी ने आर्थिक घोटाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर उन सभी आर्थिक अपराधियों को कड़ा पैगाम दे दिया है, जो आर्थिक अपराधों को अंजाम देकर देश की राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम करते हैं। आपको बता दें कि सीबीआई ने आज दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHFL) से जुड़े 34,615 करोड़ के घोटाले में मुंबई में 15 जगह एक साथ जांच शुरू की।

CBI vs CBI: Everything you need to know about the battle within India's top  investigation agency

उधर, सीबीआई के मुताबिक, DHLF द्वारा त्रुटिपूर्ण तरीके से कर्ज बांटने के कारण कर्जदाताओं के एक समूह को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पड़ा है। जिसके खिलाफ सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है। अब ऐसे में आगे चलकर इस पूरे मसले को लेकर जांच एजेंसी क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डीएचएफएल के पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन, सुधाकर शेट्टी और अन्य आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के संघ को धोखा देने के लिए एक आपराधिक साजिश की रणनीति बनाई थी।

CBI may look into AAP government's new liquor policy- The New Indian Express

सीबीआई ने जांच के बाद आईपीसी की धारा 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया।डीएचएफएल के पूर्व सीएमडी वधावन, एमडी धीरज राजेशकुर्रर वधावन, वर्तमान निदेशक सुधाकर शेट्टी, अमेरीलिस रियल्टर्स एलएलपी (एआरएलएलपी), गुलमर्ग रियल्टर्स एलएलपी (जीआरएलएलपी), स्काईलार्क बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। फिलहाल छापेमारी जारी है। सीबीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।