
नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2371939 छात्रों ने दी थी। इनमें से 2221636 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 फीसदी छात्र पास घोषित किए गए हैं। 2024 के मुकाबले इस बार सीबीएसई 10वीं में 0.66 फीसदी ज्यादा छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियां आगे रहीं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 95 रहा है। जबकि, 92.63 फीसदी लड़कों ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 95 रहा है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में त्रिवेंद्रम के 99.79 फीसदी छात्र पास हुए। जो सबसे ज्यादा है। इसके बाद विजयवाड़ा का स्थान है। विजयवाड़ा में 99.79 फीसदी छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है।
सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे देखे जा सकते हैं। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट एसएमएस से भी छात्र चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें. इसके बाद cbse 10 टाइप करें। इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजते ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा। इसके अलावा उमंग एप को डाउनलोड कर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए मोबाइल पर उमंग एप डाउनलोड करें। इस एप को खोलकर शिक्षा अनुभाग में जाएं और CBSE चुनें। जरूरी जानकारी भरने के साथ ही छात्र को सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मिल जाएगा।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद जो छात्र एक या दो विषयों में फेल रहे हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सीबीएसई स्कूलों के जरिए ही फॉर्म भरवाएगा। प्राइवेट छात्र सीबीएसई की तरफ से वेबसाइट पर दिए जाने वाले फॉर्म को भरकर दाखिल कर सकेंगे। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड के कंपार्टमेंट इम्तिहान पिछले साल जुलाई में कराए गए थे। उम्मीद है कि इस साल भी जुलाई में सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा कराएगा।