नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पिछले साल तक सीबीएसई दिसंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता रहा है, लेकिन इस बार सीबीएसई ने नवंबर में ही डेटशीट जारी कर दी है। इस तरह सीबीएसई ने छात्रों को अपने सब्जेक्ट की परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभी से ही तैयारी करने का भरपूर मौका दिया है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। सीबीएसई ने शीतकालीन स्कूलों के लिए पहले ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का एलान किया था।
सीबीएसई ने तय किया है कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा में कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा। ताकि उनके बीच कोई अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा न हो। कोरोना महामारी के दौर से मेरिट लिस्ट सीबीएसई जारी नहीं करता है। साथ ही सीबीएसई टॉपर्स की लिस्ट या नाम का भी एलान नहीं करने वाला है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं। हर विषय में पास होना भी जरूरी है। नीचे देखिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट।
10वीं की डेटशीट
12वीं की डेटशीट