
नई दिल्ली। सीबीएसई जल्दी ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि 15 मई तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर देगा। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 44 लाख छात्र शामिल हुए थे। 4 अप्रैल तक सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। अब छात्रों को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीएसई ने एक अहम बदलाव का फैसला किया है। ये छात्रों के लिए बहुत अहम है।
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को ज्यादा आत्मनिर्भरता और पारदर्शिता देने के लिए ये अहम फैसला किया है। सीबीएसई ने कहा है कि अब बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र फिर से मूल्यांकन या अपने सब्जेक्ट में मिले अंकों की पुष्टि के लिए जांची गई कॉपियों की फोटोकॉपी हासिल कर सकेंगे। स्कूलों के जरिए सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा कॉपियों की फोटोकॉपी छात्र ले सकेंगे। इससे छात्रों को समझने में सुविधा होगी कि संबंधित सब्जेक्ट के जिन सवालों को उन्होंने हल किया, उसमें उनको कितने अंक मिले और क्या एक्जामिनर ने मूल्यांकन ठीक से किया है या नहीं। अगर मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया, तो इसे छात्र चुनौती भी दे सकते हैं।
अब आपको बताते हैं कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ याद रखना होगा। रिजल्ट वाले दिन cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का अलग-अलग लिंक दिया जाएगा। इसमें क्लिक करने के बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ देते ही प्रोविजिनल मार्कशीट आ जाएगी। जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर एप और उमंग एप से भी सीबीएसई बोर्ड का नतीजा छात्र देख सकते हैं। सीबीएसई इसके अलावा एसएमएस नंबर भी जारी करेगा। जिसके जरिए मैसेज भेजकर छात्र अपना रिजल्ट जान सकेंगे।