
नई दिल्ली। फिल्म का ‘आनंद’ का मशहूर डॉयलाग अपने सुना ही होगाा। बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी भी होगी और लंबी भी। लेकिन जिदंगी कब किसको दगा दे जाए। ये किसी को पता नहीं है। जिदंगी और मौत तो एक पहेली है। ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल मलिक को जिम में वर्क के दौरान हार्ट अटैक आ गया और महज 2 से 3 सेकंड के भीतर उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल मालिक जिम में एंट्री करता है और वर्क आउट करने के लिए अपनी शर्ट उतारने की कोशिश करता है। तभी उसको दिल का दौरा पड़ता है और जमीन पर गिर जाता है फिर कभी नहीं उठता है।
वहीं जिम में मौजूद लोग उन्हें पास के ही एक अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। होटल मालिक की जिम में ही मौत हो चुकी थी। वीडियो में नजर आ रहा है कि होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी ट्रेड मिल में पसीने निकालने के लिए अपनी शर्ट उतार रहे है। लेकिन शर्ट उतारते ही उनका दिल का दौरा पड़ जाता है, वो खड़ा होने के लिए सहारा ले रहे थे कि नीचे गिर जाते है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी के बेटे की कुछ दिन के बाद शादी होने वाली थी। ऐसे में शादी वाले घर में अचानक से मातम पसर गया।
#इंदौर के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी की जिम में अचानक मौत,वर्कआउट करने से पहले ही जमीन पर गिरे,नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,हृदयघात से मौत की आशंका,बेसुध होकर जमीन पर गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद#Gym#Heartattack #Indore #CCTV pic.twitter.com/ZLOkZS7qpp
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) January 5, 2023
आपको बता दें कि जिम में वर्क के दौरान हार्ट अटैक के मामले देशभर में बढ़ते जा रहे है। ऐसे में इंदौर की ये घटना वाकई दिल दहला देने वाली है। गौरतलब है कि मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Death) को जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश कर गिर गए थे। उनका निधन भी हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। वो करीब 42 दिनों तक अस्पताल में रहे थे। लेकिन 21 सितंबर 2022 को दुनिया को हमेशा छोड़कर चले गए।