newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agnipath Scheme: अग्निवीरों के लिए नौकरी के सुनहरे अवसर तलाश रही केंद्र सरकार, अब कॉर्पोरेट कंपनियां में दिया जाएगा आरक्षण

Agnipath Scheme: नए बदलाव के तहत अब केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 4 साल सेना को सेवा देने के बाद अग्निवीर कॉर्पोरेट कंपनियों में काम कर सकेंगे। जिसके लिए अलग से आरक्षण भी मिलेगा। इस मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने भारतीय रक्षा उद्योग से बातचीत भी की है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के सुनहरे भविष्य के लिए एक फैसला लिया है। अब अग्निवीरों को कॉर्पोरेट कंपनियां में भी अलग से आरक्षण मिलेगा। सरकार ने भर्ती नीतियों में बड़ा बदलाव करते हुए ये फैसला लिया है। सेना में अपने 4 साल पूरे करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने ये मजबूत फैसला लिया है। अब अग्निवीरों को भी अपने भविष्य के लिए चिंतित नहीं हो पड़ेगा, जिन्हें डर था कि 4 साल बाद हम क्या करेंगे,या हमारे भविष्य का क्या होगा। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि सरकार ने बदलाव कर क्या फैसले लिए हैं।

अब  कॉर्पोरेट कंपनियों में भी मिलेगा आरक्षण

नए बदलाव के तहत अब केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 4 साल सेना को सेवा देने के बाद अग्निवीर कॉर्पोरेट कंपनियों में काम कर सकेंगे। जिसके लिए अलग से आरक्षण भी मिलेगा। इस मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने भारतीय रक्षा उद्योग से बातचीत भी की है। अग्निवीरों को प्राइवेट सेक्टर भी भरपूर रोजगार के अवसर मिल सकें, इसके लिए सरकार पूरे तरीके से प्रयासरत है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने नौकरी के अवसर अग्निवीरों के लिए तलाश किए हो। इससे पहले भी रक्षा मंत्रालय ने अपने ही विभाग में  नौकरियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण अग्निवीरों के लिए रखा है।

योजना को झेलना पड़ा था विरोध

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ’ योजना को 16 जून को देशभर में लागू किया था। जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित होने के साथ-साथ 4 साल की सरकारी सेना की नौकरी करने का मौका मिलेगा। साथ ही वो सारी सेवाएं भी मिलेंगी जो एक सेना के जवान को मिलती हैं। इसके साथ ही 4 साल बाद सेवा समाप्ति के बाद उनकी कुशलता के मुताबिक स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिससे वो भविष्य में कोई भी काम कर सकते हैं।हालांकि कुछ गलतफहमियों की वजह से इस योजना का जमकर विरोध भी हुआ था। कई राज्यों में आगजनी से लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।