
लाल टी-शर्ट पहने हुई इस छात्रा पर अन्य छात्राओं का एमएमएस बनाने का आरोप है
चंडीगढ़। मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजने और उसे पॉर्न साइट्स पर वायरल करने की आरोपी छात्रा को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में कल देर रात यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ था। पहले खबर थी कि 8 छात्राओं ने खुदकुशी तक की कोशिश की, लेकिन मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने इससे इनकार किया। छात्राओं ने ये आरोप भी लगाया था कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में उन्हें चुप रहने के लिए दबाव डाल रहा है। पंजाब पुलिस की कुछ गाड़ियों को भी उग्र छात्राओं ने पलट दिया था। पुलिस ने बाद में छात्राओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया था। मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने मीडिया से कहा कि आरोपी छात्रा के मोबाइल से उसके ही वीडियो मिले हैं। किसी और छात्रा का कोई वीडियो नहीं मिला है। आप सुनिए, एसएसपी क्या कह रहे हैं।
#WATCH | So far in our investigation, we have found out that there is only one video of the accused herself. She has not recorded any other video of anyone else. Electronic devices and mobile phones have been taken into custody and will be sent for forensic examination: Mohali SP pic.twitter.com/wv5dKYzYCr
— ANI (@ANI) September 18, 2022
इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि हॉस्टल वॉर्डन ने जब आरोपी छात्रा से पूछताछ की थी, तो उसने बताया था कि एक लड़का शिमला में रहता है। उसी को उसने छात्राओं के नहाने वाले वीडियो भेजे थे। वहीं, एसएसपी ने कहा कि अभी जांच चल रही है और कई सबूत मिले हैं। जांच के बाद ही इस बारे में और कुछ कहा जा सकता है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आरोपी छात्रा को उग्र भीड़ से बचाने के लिए एक कमरे में बंद कर दिया था। मामला गंभीर मोड़ लेते देख पंजाब की सरकार भी इस मामले में सख्त एक्शन लेती हुई दिख रही है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस मामले में उग्र छात्राओं से शांति बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और बहनों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मीडिया से भी इस मामले में संवेदनशीलता बरतने की अपील की।
I humbly request all the students of Chandigarh University to remain calm, no one guilty will be spared.
It’s a very sensitive matter & relates to dignity of our sisters & daughters.
We all including media should be very very cautious,it is also test of ours now as a society.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) September 18, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा है कि इस शर्मनाक घटना के साजिशकर्ताओं को पंजाब सरकार नहीं बख्शेगी।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
The #ChandigarhUniversity case is most shameful. Punjab Government will leave no stone unturned to bring the perpetrators of this crime to justice. I appeal to everyone to maintain calm. We all are with you and justice will be done.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 18, 2022