ऋषिकेश। उत्तराखंड को अंकिता भंडारी की हत्या के मामले ने हिला दिया है। जिस बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के रिसॉर्ट में अंकिता काम करती थी, वहां के माहौल के बारे में उसने अपने दोस्त को चैट में सारी जानकारी दी थी। अंकिता ने चैट में बताया था कि बहुत गंदा होटल है और वो असुरक्षित महसूस कर रही थी। यहां का मैनेजर अंकित उसे वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने के लिए कहता था। अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के बीच हुई ये चैट अब वायरल हो चुकी है। उसने अपने दोस्त से कहा था कि अंकित उसे बहुत गलत काम करने के लिए कहता है। अंकिता ने ये भी लिखा था कि वो अब यहां काम नहीं करेगी।
अंकिता ने अपने दोस्त को चैट में ये भी बताया था कि अंकित ने उसे धमकाया कि अगर उसने ग्राहकों को मना किया तो काम से निकाल देगा। दोस्त ने जब अंकिता को फोन करने के लिए कहा, तो उसने ये कहते हुए मना कर दिया कि आवाज आएगी और अंकित आ जाएगा। ये सारे चैट 17 सितंबर के हैं। इसके एक दिन बाद ही अंकिता की हत्या हुई थी। अंकिता ने चैट में ये भी बताया था कि रिसॉर्ट आए एक व्यक्ति ने नशे में उससे जबरन आलिंगन करने की कोशिश की। अंकिता ने दोस्त को बताया था कि सोमवार को वीआईपी गेस्ट आ रहे हैं। उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए कहा जा रहा है। अंकिता ने अपने दोस्त से चैट में रिसॉर्ट के माहौल के बारे में क्या-क्या खुलासे किए थे, ये आप नीचे देख सकते हैं…