
नई दिल्ली। छगन भुजबल एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए हैं। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने धनंजय मुंडे की जगह पर भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। मुंडे ने इसी साल मार्च में प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भुजबल को मंत्री पद की शपथ दिलाई। भुजबल के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार मौजूद रहे। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल नासिक जिले के येवला से विधायक हैं। भुजबल महाराष्ट्र की राजनीति में ओबीसी के बड़े नेता माने जाते हैं।
छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ पार्टी के अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे जो भी काम दिया जाएगा उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जब अंत भला तो सब भला। इससे पहले दिसंबर 2024 में जब देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया था तो उसमें छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाया गया था। इस बात को लेकर भुजबल ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त की थी।
VIDEO | Mumbai: NCP leader Chhagan Bhujbal (@ChhaganCBhujbal ) takes oath as Maharashtra Minister. Here is what he says, “Today, I have taken oath as Maharashtra minister. I want to thank CM Devendra Fadnavi, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar and other party members. I also… pic.twitter.com/dHt0WZfOrb
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2025
अब उनकी नाराजगी को दूर करते हुए उन्हें मंत्री बना दिया गया है। इससे पहले जब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब भुजबल उनकी सरकार में भी मंत्री थे। भुजबल को मंत्री बनाकर बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक तो भुजबल की नाराजगी को दूर कर दिया जिससे अब उनकी सार्वजनिक बयानबाजी बंद हो जाएगी और दूसरी तरफ उनके जरिए महाराष्ट्र के ओबीसी वर्ग को भी साधने की कोशिश सरकार ने की है।