Connect with us

देश

Chhattisgarh: दुर्ग में बच्चा चोर के शक में 3 साधुओं को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल

Chhattisgarh: वहीं इस घटना पर दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, तीन लोग साधुओं की वेशभूषा में घूम रहे थे और वो कुछ बच्चों से बातचीत भी कर रहे थे। जिसके बाद अफवाह फैल गई कि बच्चा चोर घूम रहे है और इन तीनों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की गई है। आगे उन्होंने पिटाई में साधुओं को चोटे आई है। उपचार करने के बाद डिचार्ज कर दिया गया है। इन तीनों के पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं था। साथ उन्होंने लोगों से अपील की बच्चा चोर की अफवाह पर ध्यान ना दें।

Published

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां बच्चा चोर के शक में लोगों की भीड़ ने तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा चोर समझकर लोगों की भीड़ ने साधुओं की बुरी तरह से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने साधुओं को घेरा लिया। फिर उनके कपड़े भी फाड़े गए और बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई की। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ग्रामीण अपने हाथ में कानून को लेते हुए दिखाई दे रहे है।  बताया जा रहा है कि अगर मौके पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचता। तो शायद महाराष्ट्र के पालघर जैसी एक और घटना यहां घटित हो जाती। लेकिन अब सवाल उठ रहे है कि जिस वक्त ये घटना घटित हो रही थी उस वक्त पुलिस प्रशासन का कहां गायब था। क्योंकि पुलिस पर देर से पहुंचने के आरोप लग रहे है। इसी बीच खबर है कि इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है और शाम तक कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

वहीं इस घटना पर दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, तीन लोग साधुओं की वेशभूषा में घूम रहे थे और वो कुछ बच्चों से बातचीत भी कर रहे थे। जिसके बाद अफवाह फैल गई कि बच्चा चोर घूम रहे है और इन तीनों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की गई है। आगे उन्होंने पिटाई में साधुओं को चोटे आई है। उपचार करने के बाद डिचार्ज कर दिया गया है। इन तीनों के पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं था। साथ उन्होंने लोगों से अपील की बच्चा चोर की अफवाह पर ध्यान ना दें।

उधर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”जानकारी प्राप्त हुई है कि 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई है। मामले की जानकारी एकंत्रित की जा रही है। पुलिस विभाग मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच करने के बाद तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement