newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Meets PM Modi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की शिष्टाचार मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

CM Yogi Meets PM Modi :राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में आदित्यनाथ का यह दूसरा कार्यकाल है। आदित्यनाथ के यहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं, जो योगी सरकार के कार्यकाल में एक साल पूरे होने से कुछ दिन पहले सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है। योगी आदित्यनाथ यहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी रिश्तेदारी के विवाह समारोह में भी शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर शेयर करत हुए लिखा- “आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।”

आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आई हैं उनके अनुसार इस मुलाकात में यूपी के बड़े विकास प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की गई। जिनका उद्घाटन 2024 से पहले होना है। साथ ही पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत की। इसके अलावा अयोध्‍या और काशी के विकास को लेकर भी मंथन किया गया। दोनों नेताओं के बीच सरकार के विकास कामों के साथ-साथ यूपी में प्रधानमंत्री के होने वाले दौरे और संगठन को लेकर भी चर्चा भी की गई।