newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Row: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर तुरंत बैन की मांग, बोले- सुर्खियों में लाने के लिए…

आदिपुरुष में भगवान राम, हनुमान और रावण के गलत चित्रण वाले टीजर के जारी होने से सत्येंद्र दास नाराज है। सत्येंद्र दास ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आदिपुरुष पर तुरंत बैन लगाने की मांग रख दी। उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान राम, हनुमान और रावण को जिस रूप में दिखाया गया है, वो रामायण महाकाव्य के मुताबिक नहीं है।

अयोध्या। भगवान राम के जीवन पर बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बैन लगाने की मांग तेज होती जा रही है। बैन की मांग अब श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कर दी है। आदिपुरुष में भगवान राम, हनुमान और रावण के गलत चित्रण वाले टीजर के जारी होने से सत्येंद्र दास नाराज है। सत्येंद्र दास ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आदिपुरुष पर तुरंत बैन लगाने की मांग रख दी। उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान राम, हनुमान और रावण को जिस रूप में दिखाया गया है, वो रामायण महाकाव्य के मुताबिक नहीं है। ये फिल्म इनकी गरिमा के उलट है।

adipurush2

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है, लेकिन उसे सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले तमाम लोग आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से नाराज हैं। आदिपुरुष का टीजर नवरात्रि के दौरान फिल्म के मुख्य पात्र प्रभास ने अयोध्या में ही रिलीज किया था। टीजर में दिख रहा है कि हनुमान जी के दाढ़ी है, लेकिन मूंछें नहीं हैं। ऐसा हिंदुओं में नहीं देखा जाता। वहीं, रावण को इस्लामी आक्रांता जैसा रूप दिया गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो फिल्म के निर्माता को चिट्ठी तक भेज चुके हैं। नरोत्तम ने कहा था कि अगर फिल्म में कलाकारों का लुक ठीक न किया गया, तो मध्यप्रदेश सरकार फिल्म के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी।

adipurush charecters

वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि टीजर को लेकर हो रही आलोचनाओं का उनको पहले से ही अंदाजा था। राउत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी फिल्म बड़े पर्दे के लिए है, मोबाइल के लिए नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि आदिपुरुष को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उनको टीजर से काट-छांट करनी पड़ी। हालांकि, कलाकारों के लुक के हो रहे विरोध पर ओम राउत ने अब तक कुछ नहीं कहा है। प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का रोल कर रहे हैं। जबकि, सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। आदिपुरुष में कृति सेनन माता सीता के रूप में दिखेंगी।