newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Inauguration: ‘ऐसे मूर्खों की भाषा ऊटपटांग होती है’, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी ने JDU सांसद को दिया मुंहतोड़ जवाब

Ram Mandir Inauguration: आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ये निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। लेकिन जो मूर्ख है जिसको कोई ज्ञान नहीं है। ऐसे मूर्खों की भाषा ऊटपटांग होती है। जो इस कार्यक्रम में आएगा उसका उसी प्रकार से सम्मान होगा।

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आते जा रही है। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले है। लेकिन उससे पहले सियासी पारा हाई होता जा रहा है। विपक्ष के नेताओं बेतुके बयानों की बाढ़ सी आई है। इसी क्रम में जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता को लेकर विवादित कमेंट कर दिया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भेजे जा रहे न्योता पर कहा कि बेटे की शादी है या किसके पिता का श्राद्ध है। जिस पर अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने पलटवार किया है। आचार्य सत्येन्द्र दास ने जेडीयू नेता के बिगड़े बोले पर कहा, जो मूर्ख है वो मूर्ख वाली बातें करेगा। वो स्वयं मूर्ख है। हमारे यहां छोटे से छोटे कामों पर निमंत्रण भेजा जाता है।

आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ये निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। लेकिन जो मूर्ख है जिसको कोई ज्ञान नहीं है। ऐसे मूर्खों की भाषा ऊटपटांग होती है। जो इस कार्यक्रम में आएगा उसका उसी प्रकार से सम्मान होगा।

जानिए क्या कहा था कौशलेंद्र कुमार ने

बता दें कि जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, प्राण प्रतिष्ठा का न्योता क्यों दिया जा रहा है। किसके पिता का श्राद्ध है या औरत या बेटे का ब्याह है। बेवकूफ आदमी न्योता दे रहा है। अयोध्या सबका है कोई कब्जे में लेना चाह रहा है तो उनके कब्जे में अयोध्या थोड़ा नहीं होगा। भगवान राम की पूजा एक दिन में खत्म नहीं होने वाली है। सिर्फ 22 तारीख से काम नहीं चलेगा। 22 तारीख को वैसे लोग आ रहे है पति और पत्नी मिलकर वहां भगवान राम-सीता का कल्याण करें। उनसे जाकर आशीर्वाद ले। अगर बिना सीता के चले गए ना तो उनका भी कल्याण नहीं होने वाला है।