नई दिल्ली। हैदराबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक हाउसिंग सोसाइटी आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे पर धावा बोल दिया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला। जिसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर जाते है, जहां डॉक्टर कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित करते देते है। ये पूरा घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे का नाम प्रदीप है जिसकी आयु 4 साल बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, बच्चे के पिता सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी का काम करते है। वो अपने पिता के साथ गया था। वहीं वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश जता रहे है। साथ ही आधिकारियों से सख्त एक्शन की मांग कर रहे है।
હૈદરાબાદની એક હાઉસિંગ સોસાયટીમાં રખડતા કૂતરાઓના ટોળાએ 4 વર્ષના છોકરા પ્રદીપ પર હુમલો કરીને તેની હત્યા કરી નાખી#Hyderabad #straydogs #Gujarat #GujaratiNews #humdekhengenews pic.twitter.com/6hnvQEUcAK
— Hum Dekhenge News (@humdekhengenews) February 21, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर अकेला जा रहा है। इसी दौरान तीन-चार कुत्ते मासूम पर हमला बोल देते है। पहले बच्चा सड़क पर गिरता है। इसके बाद मासूम कुत्तों को भागने की कोशिश करता है लेकिन पीछे से एक कुत्ता बच्चे को जमीन पर गिरा देता है और फिर कुत्ता का झुंड हमला करता रहता है। कुछ देर बाद बच्चे की चीख पुकार सुनने के बाद बच्चे को अस्पताल लेकर जाते है जहां कुछ देर डॉक्टर मासूम को मृत्यु की जानकारी देते है।
हैदराबाद से आई इस दिल दहला देने वाले वीडियो ने डॉग लवर्स पर निशाना साधा है जो कि आवारा कुत्तों को सड़क पर खाना खिलाते है। बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जह कुत्तों ने बच्चों की नोच-नोच कर मार डाला हो। इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों पर कुत्ते के हमले की खबर सामने आ चुकी है।