नई दिल्ली। हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी का रूप ले चुका है जो कि पहले उम्रदराज लोगों को ही अपनी चपेट में लेता था लेकिन अब नौजवान लोग भी इसके कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं। लेकिन अब लखनऊ से हार्ट अटैक के बाद मौत का जो मामला सामने आया है वो काफी हैरान करने वाला है। बता दें यहां लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चा नौवीं कक्षा का छात्र था। अब इस मामले के सामने आने के बाद से ही हर कोई दंग रह गया है।
स्कूल में आया छात्र को हार्ट अटैक!
इस मामले को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, घटना बीते दिन बुधवार की है जब छात्र क्लास में पढ़ने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। छात्र को गिरा देख अध्यापक नदीम खान छात्र को पंप करने की कोशिश करते हैं। बच्चे को पानी पिलाने और जगाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब वो नहीं जागता तो उसे पास के नर्सिंग होम ले जाया गया।
सी.पी.आर. देने के बावजूद जब बेहोश छात्र नहीं जागा तो डॉोक्टरों ने बताया कि छात्र को अटैक आया है और उसे तुरन्त लारी कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां लॉरी कार्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे की मौत के बाद से ही उनके परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के परिजन अभी तक इस बात को सच नहीं मान पाए हैं कि उनके बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर पूरा सच सबके सामने लाएगी। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आता है।